इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Bharat Biotech Advise देश में आखिर 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो 3 दिन में करीब एक करोड़ से अधिक बच्चों को वैक्सीन लग गई है। इन्हें कोवैक्सीन का डोज दिया जा रहा है। वैक्सीन लगने के बाद कई बच्चों को दर्द और हल्का बुखार आ रहा है, जिसके चलते कुछ वैक्सीनेशन सेंटर्स पर पैरासिटामॉल देने की सलाह दी जा रही है। लेकिन कोवैक्सिन निर्माता भारत बायोटेक ने कहा कि 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीनेशन के बाद पेन किलर्स न दी जाए, इसकी कोई आवश्यकता नहीं है।
भारत बायोटेक ने ट्वीट में लिखा कि हमें जानकारी मिली है कि कुछ वैक्सीनेशन सेंटर्स पर कोवैक्सीन की डोज देने के बाद पैरासिटामॉल की 500 एमजी 3 टैबलेट्स लेने की सलाह दी जा रही है। ऐसा कोई कदम उठाने की जरूरत नहीं है। कोवैक्सीन के बाद किसी पेन किलर या पैरासिटामॉल की आवश्यकता नहीं है। पैरासिटामॉल कोविड की कुछ दूसरी वैक्सीन के साथ देने की सलाह दी जाती है, लेकिन कोवैक्सिन के साथ ऐसा नहीं है।कोवैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक कंपनी ने कहा कि 30 हजार लोगों पर किए गए क्लिनिकल ट्रायल के दौरान हमें केवल 10-20 फीसदी लोगों में साइड इफेक्ट मिले थे। इनमें से ज्यादातर में लक्षण बेहद हल्के थे, जो कि एक-दो दिन के अंदर ही सही हो गए। इनके लिए किसी तरह के डॉक्टरी उपचार की जरूरत नहीं पड़ी। फिजीशियन की सलाह के बाद ही मेडिकेशन लेना चाहिए।
अब तक देश में करीब एक करोड़ से ज्यादा बच्चों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। वहीं 1.40 करोड़ बच्चों ने वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है। केंद्र सरकार के मुताबिक, देशभर में इस ऐज ग्रुप के 7.40 करोड़ बच्चे हैं, जिन्हें वैक्सीनेट किया जाना है।
Also Read: Covid Cases In India एक दिन में आए 90,000 से अधिक केस