होम / Bharat Jodo Yatra First Anniversary : 722 जिलों में पदयात्राएं निकालेगी कांग्रेस

Bharat Jodo Yatra First Anniversary : 722 जिलों में पदयात्राएं निकालेगी कांग्रेस

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 4, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Bharat Jodo Yatra First Anniversary, नई दिल्ली : कांग्रेस अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के एक साल पूरा होने के अवसर पर आगामी 7 सितंबर को देश के 722 जिलों में पदयात्राएं निकालेगी। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा है और उनमें नई उर्जा का संचार हुआ है।

वेणुगोपाल का यह भी कहना था कि जो लोग लोकतंत्र और इस देश के मूल्यों में विश्वास रखते हैं, वे भी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की पहली वर्षगांठ पर प्रत्येक जिले में यानी 722 ‘भारत जोड़ो यात्राएं’ निकालेंगे।”

उन्होंने कहा कि सात सितंबर को शाम 5 बजे से 6 बजे के बीच पार्टी नेताओं, कांग्रेस कार्य समिति के सदस्यों, विधायक दल के नेताओं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुखों, राज्य प्रभारियों, विधायकों और सांसदों के नेतृत्व में देश भर में पदयात्रा निकाली जाएगी।

यात्रा फिर ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलने के संदेश की याद दिलाए

वेणुगोपाल ने कहा कि भारत के 722 जिलों को यह यात्रा एक बार फिर ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलने के संदेश की याद दिलाई जाएगी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के कई नेताओं के साथ 4,000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा की थी और इस दौराऩ उन्होंने समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों से बातचीत की थी। यह यात्रा पिछले साल सात सितंबर को कन्याकुमारी से आरंभ हुई थी, जो इस वर्ष 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त हुई थी। यह यात्रा 145 दिन चली थी।

राहुल गांधी ने इतनी बार किया था संबोधित

पार्टी के अनुसार यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने 12 जन सभाओं, 100 से अधिक नुक्कड़ सभाओं और 13 संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया था। उन्होंने 275 से अधिक संवाद पैदल चलते हुए किए थे और 100 से अधिक संवाद बैठकों के जरिये किए थे।  इस यात्रा से राहुल गांधी अपने समर्थकों के साथ-साथ विरोधियों का भी ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहे और इस दौरान कमल हासन, पूजा भट्ट, रिया सेन, सुशांत सिंह, स्वरा भास्कर, रश्मि देसाई, आकांक्षा पुरी और अमोल पालेकर जैसी फिल्म और टीवी हस्तियों सहित समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी देखी गई।

पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) दीपक कपूर, पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल (सेवानिवृत्त) एल रामदास और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन तथा पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम सहित मशहूर हस्तियों, लेखकों, पूर्व सैन्यकर्मियों की भी इस यात्रा में भागीदारी हुई थी।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की महबूबा मुफ्ती, शिवसेना (यूबीटी) के आदित्य ठाकरे, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सुप्रिया सुले समेत अन्य नेता भी यात्रा के दौरान विभिन्न समय पर राहुल के साथ चले थे।

यह भी पढ़ें : India Corona Update : भारत में केवल इतने रह गए उपचाराधीन मरीज

यह भी पढ़ें : G20 Summit : शी जिनपिंग G20 समिट में नहीं होंगे शामिल, PM ली कियांग करेंगे चीन का नेतृत्व

यह भी पढ़ें : Vikram Lander Landing Updates : ‘विक्रम’ लैंडर ने चंद्रमा की सतह पर एक बार फिर सॉफ्ट लैंडिंग की : इसरो

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT