इंडिया न्यूज, श्रीनगर (Bharat Jodo Yatra In Shrinagar ): कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अंतिम पड़ाव में है। यह यात्रा कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई थी और 30 जनवरी को यह श्रीनगर में खत्म हो रही है। राहुल गांधी ने आज जैसे ही बनिहाल से यात्रा शुरू की तो जल्द ही स्थिति पुलिस के हाथ से निकलती दिखी। राहुल गांधी का सुरक्षा घेरा तोड़कर कई लोग उनके पास आ पहुंचे।
कोई आपात स्थिति बन पाती इससे पहले ही पुलिस ने यात्रा को रुकवा दिया। जब यात्रा रोकी गई उस समय तक मात्र एक किलोमीटर का रास्ता ही तय हुआ था। जिस समय यह यात्रा रोकी गई उस समय राहुल गांधी के साथ उमर अब्दुल्ला भी यात्रा में शामिल थे। पुलिस इन दोनों नेताओं को अपनी गाड़ी में बैठाकर अनंतनाग ले गई। हालांकि बाद में अन्य कांग्रेसी नेताओं ने यात्रा को जारी रखा।
शुक्रवार सुबह राहुल गांधी के सुरक्षा घेरे में कई लोगों के घुस जाने से कांग्रेस नेता बहुत नाराज हैं। कांग्रेस नेताओं ने इसके लिए सीधे तौर पर श्रीनगर पुलिस को नाकाम बताया है। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पुलिस अधिकारी इस सबके लिए जिम्मेदार हैं।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Trip Monitoring : हरियाणा में महिलाओं की सुरक्षा के लिए…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Harsh Firing : सीआईए टू पुलिस टीम ने पसीना खुर्द…
पाइट में चलो थियेटर उत्सव के तीसरे दिन एनएसडी की रेपर्टरी टीम का अद्भुत मंचन …
भारतीय ग्रैपलिंग समिति द्वारा कुश्ती को प्रोमोशन एवं इंटरटेनमेंट विभाग का डिप्टी डारेक्टर नियुक्त हुई…
एक साल में टमाटर के दाम 161, आलू के 65, और प्याज के 52 प्रतिशत…
चंडीगढ़ तभी पंजाब का हो सकता है जब हिंदी भाषा क्षेत्र हरियाणा को स्थानांतरित हो…