इंडिया न्यूज, गाजियाबाद (Bharat Jodo Yatra in UP) : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने 9 दिन के ब्रेक के बाद आज यूपी में प्रवेश किया। हालांकि उत्तर प्रदेश में यह यात्रा मात्र तीन दिन रहेगी और 5 जनवरी को हरियाणा में प्रवेश करेगी। कांग्रेस की यात्रा मंगलवार को सुबह दिल्ली से शुरू होकर गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर पर पहुंची। जहां इसका शानदार स्वागत किया गया।
बॉर्डर पर राहुल गांधी व यात्रा का स्वागत करने के लिए विशेष रूप से प्रियंका गांधी वाड्रा खुद मौजूद रहीं। यूपी में यात्रा की शुरुआत करने से पहले राहुल गांधी ने नई दिल्ली में हनुमान मंदिर में माथा टेका। राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में 3 दिन में करीब 130 किलोमीटर पैदल चलेंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का फिल्म अभिनेता और नेता कमल हासन के साथ वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बार फिर से राहुल गांधी देश की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दिए। राहुल ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए।
वीडियो में दोनों नेताओं को कई संवेदनशील और महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बातचीत करते हुए सुना जा सकता है। वीडियो के दौरान राहुल गांधी कह रहे हैं कि हमारे सैनिक कह रहे हैं कि चीनी सेना भारत की सीमा में घुस रही है। इसपर प्रधानमंत्री न तो संसद में स्वयं कुछ बोल रहे हैं और न ही विपक्ष को बोलने का मौका दिया जा रहा है।
वीडियो में राहुल गांधी ने भारत और चीन के बीच मौजूदा स्थिति की तुलना रूस और यूक्रेन से करते हुए कहा कि जिस तरह से रूस यूक्रेन को लेकर नीति बना रहा था उसी तरह से चीन भी भारत को लेकर नीति बना रहा है। चीन पर बात करते हुए राहुल गांधी कहते हैं कि सेना ने कहा है कि वे हमारे क्षेत्र में बैठे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा है कि कोई नहीं घुसा है।
इससे चीन को एक बहुत स्पष्ट संदेश जाता है… और संदेश यह है कि वह जो चाहे वह कर सकता है, भारत जवाब नहीं देगा।’ देश की सरकार इसपर बात करने से भाग रही है और असल परिस्थितियों से आंखें बंद कर रही है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से देश की सुरक्षा को लेकर सरकार से खुले मन से विचार करने को तैयार है लेकिन सरकार इस मामले पर बात करने के लिए तैयार नहीं है।
यह भी पढ़ें : Accident in Australia : आस्ट्रेलिया में जॉय राइड के दौरान हादसा, 4 की मौत
यह भी पढ़ें : Suryanagari express train accident : राजस्थान में सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन हादसाग्रस्त, 24 घायल
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ranbir Gangwa's Big Action : हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं लोक…
अग्रोहा मेडिकल के विकास के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध : जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री…
अधिक से अधिक भागीदारी कर भारत को विकसित बनाने के सपने को करना है साकार…
कांग्रेस पार्टी को जनता के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए : प्रो. रामबिलास शर्मा India…
हर विधानसभा के किसानों की समस्या का पता लगाकर खेतों की टेल तक पहुंचाया जाएगा…
गृह मंत्रालय ने महिला बटालियन की स्थापना को दी मंजूरी महिला बटालियन के गठन से…