India News () Bhutan refugee scam, काठमांडू : नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं सीपीएन-यूएमएल के एक वरिष्ठ नेता बहादुर रायमाझी को रविवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया। फर्जी भूटानी शरणार्थी घोटाले के संबंध में दो सप्ताह पहले अदालत द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किये जाने के बाद से वह फरार थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।
रायमाझी को काठमांडू से लगभग 10 किलोमीटर दक्षिण में बूढ़ा नीलकंठ इलाके से गिरफ्तार किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘बहादुर रायमाझी को आज (रविवार) गिरफ्तार कर लिया गया है। भूटान शरणार्थी घोटाले के संबंध में अधिकारियों द्वारा उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के बाद से वह फरार थे।’’
रायमाझी भूटान शरणार्थी घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार होने वाले दूसरे बड़े नेता हैं। इससे पहले पूर्व गृह मंत्री एवं नेपाली कांग्रेस के प्रभावशाली नेता बाल कृष्ण खंड को बुधवार को भूटान शरणार्थी घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया था। इस घोटाले के तहत नेपाली नागरिकों को भूटानी शरणार्थी होने के फर्जी दस्तावेज बनाकर अमेरिका भेजा गया था।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, एक ऑडियो टेप जारी किया गया था जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री देउबा की पत्नी आरजू राणा देउबा और खंड की पत्नी मंजू खंड पर इस घोटाले के पीड़ितों से लाखों रुपये लेने का आरोप है। रायमाझी के बेटे संदीप को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके साथ ही फर्जी शरणार्थी घोटाला मामले में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
चरखी दादरी के बाबा स्वामी दाल धाम पर फोगाट खाप के पदाधिकारियों ने मीटिंग की…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Anil Vij : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Migraine : माइग्रेन का दर्द सूरज उगने के साथ शुरू…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yeh Jawaani Hai Deewani Re-release : अभिनेता रणबीर कपूर और…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Most Wanted Arrests : करनाल पुलिस की सीआईए टू शाखा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Kadian Khap Big Announcement : झज्जर के बेरी गांव…