होम / Big Accident In Karnataka : टेम्पो और लॉरी में टक्कर 9 मजदूरों की मौत

Big Accident In Karnataka : टेम्पो और लॉरी में टक्कर 9 मजदूरों की मौत

BY: • LAST UPDATED : August 25, 2022

इंडिया न्यूज, Big Accident In Karnataka : तुमकुरू (Tumakuru) में कलमबेल्ला (Kalambella) के पास गुरुवार की सुबह एक बड़ा हादसा होने का समाचार सामने आया है। इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए। मालूम हुआ है dकि यह हादसा एक टेम्पो और लॉरी में टक्कर होने के कारण हुआ है।

दिहाड़ीदार मजदूर जा रहे थे बेंगलुरु

हादसे में मारे गए लोग रायचूर के विभिन्न भागों से आए दिहाड़ी मजदूर थे और बेंगलुरु जा रहे थे कि हादसे का शिकार हो गए। जैसे ही हादसा हुआ तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल में भिजवाया। माना जा रहा है कि टेम्पो में 24 यात्री सवार थे जोकि क्षमता से कहीं थे। उन्होंने कहा कि मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं।

घायलों को तुरंत दी जाए सुविधा

गृह मंत्री एवं तुमकुरू के प्रभारी अरागा ज्ञानेंद्र (Araga Gyanendra) ने इस बारे में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से जानकारी ली है और उन्हें निर्देश दिया कि घायलों को आवश्यक उपचार मुहैया कराया जाए।

यह भी पढ़ें: PM Inaugurated Amrita Hospital : प्रधानमंत्री ने जनता को समर्पित किया अमृता अस्पताल

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: