होम / Big accident in Maharashtra सेप्टिक टैंक में घुसे 4 लोग, सभी की मौत

Big accident in Maharashtra सेप्टिक टैंक में घुसे 4 लोग, सभी की मौत

• LAST UPDATED : March 2, 2022

Big accident in Maharashtra

इंडिया न्यूज, पुणे।
Big accident in Maharashtra महाराट्र के पुणे (Pune) में आज एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यहां एक सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान हुए हादसे में चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। जैसे ही हादसे का समाचार मिला तो प्रशासन व लोग मौके पर इकट्ठे हो गए। Pune Accident News

मकान के सेप्टिक टैंक की कर रहे थे सफाई (Big accident in Maharashtra )

पुलिस के अनुसार यह घटना पुणे के बाहरी हिस्से में लोनी कालभोर इलाके में बजे हुई। बताया गया है कि चार लोग एक मकान के सेप्टिक टैंक को साफ करने के लिए उसमें घुसे थे कि उसी दौरान यह घटना हो गई। जैसे ही सूचना मिली कि सभी टैंक में बेसुद्ध पड़ हैं तो तुरतं फायर ब्रिगेड ने एक-एक कर सभी चार लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल में दाखिल कराया, लेकिन अस्पताल में डाक्टरों ने सभी चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।

Also Read: Delhi Bomb Blast Case 1993 आज हो सकती है प्रो. भुल्लर की रिहाई

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT