इंडिया न्यूज, Madhya Pradesh (Indore Ram Navami) : इंदौर के श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी के दिन एक बड़ा हादसा हो जाने का मामला सामने आया है। यहां मंदिर में एक बावड़ी की छत धंस गई जिस कारण 25 से अधिक लोग उसमें जा गिरा। बावड़ी की छत ढहते ही यहां हड़कंप मच गया और लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
जानकारी के अनुसार जिस समय रामनवमी पर हवन किया जा रहा था, उस दौरान 25 से ज्यादा लोग बावड़ी की छत पर बैठे थे। बावड़ी की छत पर ज्यादा भार आ जाने के कारण यह ढह गई और लोग नीचे जा गिरे। जैसे ही यह हादसा हुआ तो मौका स्थल पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद हो गई और रस्सियों से लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। इस दौरान 18 लोगों को तो बाहर निकाला लिया गया है।
वहीं सूचना मिलते ही कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर कलेक्टर और कमिश्नर से फोन पर चर्चा की। उन्होंने रेस्क्यू तेज करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : Up Durga Mandir News : मंदिर में भक्त ने कुछ ऐसा कर दिया कि लोग रह गए हैरान