होम / BIG INcident In Auraiya UP : घर की दीवार गिरने से परिजन दबे, माता-पिता और बेटे की मौत

BIG INcident In Auraiya UP : घर की दीवार गिरने से परिजन दबे, माता-पिता और बेटे की मौत

BY: • LAST UPDATED : January 21, 2023

इंडिया न्यूज, Uttar Pradesh (BIG INcident In Auraiya UP): उत्तर प्रदेश के जिला औरैया में एक बड़ा हादसा हो जाने का मामला सामने आया है जिसमें कई लोग दब गए। मालूम हुआ है कि बिधूना के कुदरकोट थाना इलाके के गोपियापुर गांव में शुक्रवार देर रात एक मकान की दीवार गिर गई।

दीवार काफी कच्ची बताई गई है। दीवार के गिरने के कारण माता-पिता और बेटे की मौत हो चुकी है, वहीं तीन बच्चे जख्मी बताए जा रहे हैं। आपको बता दें कि जैसे ही रात को हादसा हुआ तो एक जोरदार आवाज आई जिसको सुन आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े और मलबे से परिवार के लोगों को बाहर निकालना शुरू किया लेकिन तब तक तीन लोगों की जिंदगी जा चुकी थी।

देर रात 11.45 बजे हुआ हादसा

उक्त हादसा गोपियापुर गांव में शुक्रवार देर रात पौने बारह बजे हुआ जिसमें इंद्रवीर, शकुंतला सहित और एक बेटे विकास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए हैं।

ये भी पढ़ें: Sandeep Singh Case : कोर्ट में जाने के सिवाय अब मेरे पास कोई रास्ता नहीं : महिला कोच

ये भी पढ़ें: Ram Rahim Parole : राम रहीम को एक बार फिर 40 दिनों की पैरोल

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: