India News (इंडिया न्यूज),BJP MP Manoj Tiwari, दिल्ली : दिल्ली हाई कोर्ट से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी बुधवार को राहत मिली है। हाई कोर्ट ने मनोज तिवारी के खिलाफ दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की तरफ से दाखिल आपराधिक मानहानि के मामले में ट्रायल कोर्ट की कार्रवाई पर रोक लगा दी है।
दरअसल, मनीष सिसोदिया ने मनोज तिवारी, विजेंद्र गुप्ता, मनजिंदर सिंह सिरसा, हरीश खुराना, हंसराज हंस और प्रवेश वर्मा के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर कराया था। 28 नवंबर, 2019 को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में तिवारी समेत छह नेताओं के खिलाफ समन जारी कर अदालत में पेश होने को कहा था।
सिसोदिया ने अपनी याचिका में दावा किया है कि मनोज तिवारी समेत छह नेताओं ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों की कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए हैं। सिसोदिया ने कहा है कि इन नेताओं ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया में झूठे आरोप लगाकर हमारी छवि खराब करने की कोशिश की। याचिका में यह भी कहा गया है कि इन नेताओं ने आरोप लगाया था कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के कक्षाओं के निर्माण में दो हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया गया है।
1 जुलाई, 2019 को मनोज तिवारी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में एक आरटीआई के हवाले से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। मनोज तिवारी ने दावा किया था कि जो क्लासरुम 892 करोड़ रुपये में बन सकते थे, उनके निर्माण में दो हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च किया गया। तिवारी ने यह भी आरोप लगाया था कि इस काम के लिए 34 ठेकेदारों को ठेका दिया गया था, जिसमें कुछ मंत्रियों के रिश्तेदार भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : Delhi Excise Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति मामला: ED की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Tyre Thief Gang Busted : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Police Department: हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा भाजपा की कोर कमेटी की बैठक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Government: हरियाणा में नए प्रशासनिक बदलावों को लेकर बड़ी…
जिन गाडियों पर रिफलेक्टर नहीं होता, वो ही गाड़ियां दुर्घटना का शिकार/कारण बनती है’’ :…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chaudhary Udaybhan: हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर कांग्रेस…