इंडिया न्यूज, Haryana News(Big Reveals In Sonali Phogat Death Case): हरियाणा की बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के कारणों से पर्दा उठना शुरू हो गया है। सोनाली की मौत का कारण हार्ट अटैक नहीं था। पार्टी के दौरान उन्हें सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंद्र ने ड्रिंक्स में सिंथेटिक ड्रग्स मिलाकर पिलाई थी। जिसके बाद उनको शौचालय में ले जाकर करीब दों घंटे तक वहीं बंद रखा गया। सीसीटीवी फुटेज और पुलिस द्वारा की गई जांच में यह रहस्य सामने आया है। पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है जिसके बाद अभी कई खुलासे होने बाकी है।
बता दें कि सोनाली का अंतिम संस्कार शुक्रवार को हिसार में किया गया। गोवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि 22 अगस्त को उन्होंने कर्लीज क्लब में पार्टी के दौरान केक काटा था। जिस दौरान उनके साथ उनका पीए सुधीर और उनके साथी सुखविंद्र के अलावा दो युवतियां भी साथ मौजूद थीं। पार्टी के दौरान सुधीर सांगवान और सुखविंद्र ने सोनाली को जबरदस्ती ड्रिंक्स में सिंथेटिक ड्रग्स पिलाई। जो कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है।
गोवा पुलिस के आईजी नार्थ ओमवीर सिंह बिश्नोई द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी सुधीर और सुखविंद ने कबूल है कि पैसों के लेनदेन के चलते साजिश में सोनाली फोगाट को ड्रग्स पिलाई, और ड्रग की ओवरडोज के कारण सोनाली की हालत बिगड़ी गई। जिसके बाद सोनाली के होश में न होने पर उसे करीब साढ़े चार बजे पकड़ कर शौचालय में जाया गया। सोनाली को यहां करीब दो घंटे तक बंद रखते हैं और इसके बाद होटल लेकर आते हैं।
जो टैक्सी चालक कर्लीज क्लब से सोनाली, सुधीर और सुखविंद्र को होटल लेकर गया था। उस चालक की पहचान हो चुकी है। जिससे पूछताछ अभी जारी है। इसी दौरान सोनाली को होटल से अस्पताल ले जाने वाले टैक्सी ड्राईवर को भी जांच में शामिल किया जाएगा। पार्टी के साथ मौजूद युवतियों से भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस अभी मामले में आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
वायरल सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि सोनाली ढंग से चल भी नहीं पा रही थीं। सुधीर सांगवान उनके दोनों हाथों से पकड़ कर सीढ़ियों से ऊपर ले जाते दिखाई दिया। फुटेज में उनके पीछे दो युवक और जाते दिखाई दे रहे हैं। जब वह सोनाली को सीढ़ियों के जरिये कमरे की तरफ ले जाते हैं, तो वह सीढ़ी पर ही गिर जाती हैं।
Big Reveals In Sonali Phogat Death Case
यह भी पढ़ें: ‘वी वीमेन वांट’ शो में मेनोपॉज के लक्षणों और कारणों पर की जाएगी चर्चा
यह भी पढ़ें: Sonali Phogat केस में वुमन कमीशन की जांच शुरू