India News (इंडिया न्यूज),Pakistan PAC Report, पाकिस्तान : पाकिस्तान की लोक लेखा समिति की रिपोर्ट के आंकड़ों से बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों का वेतन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्रियों, संघीय सचिवों और सांसदों के वेतन से अधिक है। द न्यूज इंटरनेशनल ने लोक लेखा समिति की रिपोर्ट के आंकड़ों को ने प्रकाशित किया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक आंकड़ों पर आधारित रिपोर्ट में सबसे ज्यादा वेतन पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश (सीजेपी) का है, उसके बाद सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों और राष्ट्रपति का वेतन है। जिसका मतलब है सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश दूसरे स्थान पर हैं, जबकि राष्ट्रपति तीसरे स्थान पर आते हैं। प्रधानमंत्री को मंत्रियों और संघीय सचिवों के वेतन से भी कम वेतन मिलता है।
लोक लेखा समिति की अध्यक्ष नूर खान ने बताया कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति का वेतन पाकिस्तानी रुपये में 896,550 और प्रधानमंत्री का 201,574 है। वहीं, पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश को 1,527,399 पाकिस्तानी रुपये मिलते हैं। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का वेतन 1,470,711 रुपये है और संघीय मंत्रियों को 338,125 रुपये मिलते हैं। वही एक सांसद को पाकिस्तानी रुपये में 188,000 वेतन मिलता है जबकि ग्रेड -22 अधिकारी को 591,475 पीकेआर मिलता है।
यह भी पढ़ें : Jaipur Blast: जयपुर ब्लॉस्टः दोषियों को सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस, एटीएस अफसरों की इंक्वायरी पर लगाई रोक