होम / Big Terrorist Conspiracy Failed in J&K : सड़क पर मिला 16 किलो आईईडी, किया डिफ्यूज

Big Terrorist Conspiracy Failed in J&K : सड़क पर मिला 16 किलो आईईडी, किया डिफ्यूज

BY: • LAST UPDATED : October 15, 2022

इंडिया न्यूज, Jammu and Kashmir News (Big Terrorist Conspiracy Failed in J&K) : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के जिला बांदीपोरा (Bandipora) में आज एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है।

जी हां, यहां आज सुबह सुरक्षाबलों को बड़ियारा और कंबाथी गांव के बीच बांदीपोरा-सोपोर रोड पर विस्फोटक रखा मिला। जानकारी के मुताबिक उक्त आईईडी का वचन 16 किलोग्राम था। वहीं जैसे ही घटना की सूचना मिली तो तुरंत डिस्पोजल स्कॉड टीम मौके पर पहुंची और इसे डिफ्यूज किया।

सुरक्षा कारणों के चलते सड़क पर आवागमन रोका

अधिकारियों ने बाया कि पुलिस और सेना के एक संयुक्त दल ने उत्तरी कश्मीर जिले के अस्तांगो इलाके में आईईडी बरामद किया जिसे सुरक्षित नष्ट करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। इस दौरान एहतियातन सड़क पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। यह विस्फोटक किसने रखा था, फिलहाल इस बारे अभी तक पता नहीं चल सका। टीमें जांच में जुट गई हैं। पुलिस का कहना है कि त्योहारी सीजन में आतंकी बड़ा हमला करने की फिराक में हैं।

ये भी पढ़ें : Ram Rahim Parole : डेरा प्रमुख राम रहीम जेल से आया बाहर, सीधा पहुंचा यूपी बागपत आश्रम

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT