इंडिया न्यूज, कोलकाता
Bikaner-Guwahati Express Accident Update Today पश्चिम बंगाल के जिला जलपाईगुड़ी में गुरुवार को हुए ट्रेन हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि हादसा कल शाम करीब 5 बजे जिले के मयनागुड़ी इलाके में दोमहनी के पास हुआ, जिसमें बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतर गई थी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने बताया हादसे में अभी 50 से ज्यादा घायल हैं। हादसे के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मुआवजे की घोषणा के साथ ही घायलों के बेहतर इलाज के आदेश दिए हैं।
एनडीआरएफ के साथ ही बीएसएफ भी क्षतिग्रस्त हुई बोगियों में फंसे यात्रियों को बचाने के लिए देर रात तक जुटे रहे। देर रात तक लगभग ढाई बजे तक रेक्स्यू आपरेशन चलाया गया। उत्तर बंगाल के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) डीपी सिंह ने कहा कि कुछ यात्री देर रात तक दो डिब्बों के अंदर फंसे हुए थे। हालांकि, उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। (Bikaner Express Derailment Update)
जलपाईगुड़ी डीएम गोदरा बसु ने कहा कि घायलों को मयनागुड़ी और जलपाईगुड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे गए। रेलवे के अधिकारी देर बाद मौके पर पहुंचे। हादसे में चार से पांच बोगियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। रेलवे प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात कर उन्हें केंद्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। पीएम ने यह भी कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उन्होंने बात की और ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, मैंने बंगाल में हुए ट्रेन हादसे पर पीएम मोदी से बात की और उन्हें बचाव कार्यों से अवगत कराया है। उन्होंने कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से त्वरित बचाव कार्यों के लिए स्थिति की निगरानी कर रहा हंू और शुक्रवार सुबह घटनास्थल पर पहुंच रहा हूं।
Also Read: Covid Cases Report Today कोरोना के 2,64,202 केस से मचा हड़कंप
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…