800 जवानों की मौजूदगी में 17 तोपें देंगी सलामी
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Bipin Rawat Last Journey तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की अंतिम यात्रा उनके आवास से शुरू हो चुकी है। यात्रा के दौरान उनके अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली की सड़कों पर हजारों लोग जमा हो रखे हैं। इस दौरान लोगों ने तिरंगा हाथ में लिया हुआ है और बिपिन रावत अमर रहे के नारे लगाए जा रहे हैं। जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार दिल्ली कैंट में शाम को 5 बजे किया जाएगा। बता दें कि कि इससे पहले जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पार्थिव शरीर कारज मार्ग स्थित उनके घर पर ले जाया गया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़ी हस्तियां जनरल रावत को श्रद्धांजलि देने पहुंची। रावत के पार्थिव शरीर का दिल्ली के कैंट बराड़ स्क्वायर में अंतिम संस्कार किया जाएगा।