होम / Bird Flu in Kerala : बर्ड फ्लू से 1800 मुर्गियों की मौत

Bird Flu in Kerala : बर्ड फ्लू से 1800 मुर्गियों की मौत

• LAST UPDATED : January 12, 2023

इंडिया न्यूज, Bird Flu in Kerala : देश के किसी न किसी कौने में कुछ समय बीतने के बाद फिर बर्ड फ्लू की जानकारी सामने आ ही जाती है, जिस कारण चिकन के चाहवानों में भय पैदा हो जाता है। जी हां, अब केरल के कोझिकोड में एक सरकारी मुर्गी पालन केंद्र में बर्ड फ्लू की जानकारी सामने आई है।

यहां फ्लू फैलने से 1,800 मुर्गियों की संक्रमण से मौत हो गई है। आधिकारिक सूत्रों के हवाले से मालूम हुआ है कि बर्ड फ्लू के वायरस KH5N1 स्वरूप की मौजूदगी उस मुर्गी पालन केन्द्र की मुर्गियों में पाई गई, जिसका संचालन जिला पंचायत करता है। अधिकारी ने बताया कि केरल की पशुपालन मंत्री जे चिंचू रानी ने इस संबंध में केंद्र के दिशा-निर्देशों और प्रोटोकॉल के अनुरूप रोकथाम के उपाय करने के निर्देश दिए हैं।

नमूनों को भेजा गया मध्यप्रदेश

अधिकारियों ने बताया कि मुर्गी पालन केन्द्र में 5,000 से अधिक मुर्गियां थीं और उनमें से अब तक संक्रमण के चलते 1800 मुर्गियों की मौत हो चुकी है। फिलहाल नमूनों को सटीक जांच के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया है। विभिन्न सरकारी विभागों के समन्वय के साथ मुर्गियों को मारा जाएगा ताकि बीमारी आगे न फैले।

यह भी पढ़ें : Coronavirus Live Updates : जानिये भारत में आज आए इतने केस

यह भी पढ़ें : Panipat Gas Cylinder Leak Accident : गैस रिसाव से घर में लगी आग, दंपति सहित 4 बच्चों की मौत

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT