India News (इंडिया न्यूज), Bishan Singh Bedi Passed Away, नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी (77) का निधन हो जाने से देशभर में शोक की लहर छाई हुई है। लेफ्ट आर्म स्पिनर बेदी ने भारत के लिए 1967 से 1979 तक 67 टेस्ट मैच खेले और 266 विकेट लिए। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 10 मैचों में 7 विकेट लिए।
मालूम रहे कि बेदी 1970 के दशक में स्पिन गेंदबाजी की मशहूर चौकड़ी (बेदी, प्रसन्ना, चंद्रशेखर, राघवन) का हिस्सा रहे थे। बेदी के जन्म की बात की जाए तो उनका जन्म 25 सितंबर 1946 को अमृतसर में हुआ था। वे बाएं हाथ के स्पिनर थे। उन्होंने 22 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की थी। उन्होंने 1560 विकेटों के साथ अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर खत्म किया था।
यह भी पढ़ें : Jairam on Modi Government : मोदी सरकार में अमीरों और मध्यम वर्ग के बीच खाई बढ़ी : कांग्रेस