इंडिया न्यूज, New Delhi (BJP Suspends Telangana MLA T. Raja Singh) : पैगम्बर मोहम्मद पर दिए विवादित बयान मामले में भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना विधायक टी. राजा सिंह पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है।
इतना ही नहीं उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है। भाजपा ने तेलंगाना विधायक से पूछा है कि क्यों न उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया जाए? इस बारे में उन्हें उनसे 10 दिन में जवाब देने के लिए बोला गया है।
पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने का सिलसिला धम नहीं रहा। अब फिर मामला गर्मा गया है। हैदराबाद में भी की गई है, जिस पर भाजपा विधायक टी. राजा सिंह (BJP MLA T. Raja Singh)को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि गोशामहल से विधायक राजा सिंह ने एक वीडियो जारी की जिसमें उन्होंने पैगंबर मोहम्मद के लिए आपत्तिजनक शब्द कहे लेकिन साथ ही बाद में उन्होंने इसे मजाक बताया था। जैसे ही वीडिया वायरल हुई तो अनेक लोग सड़कों पर आ गए।
वहीं पुलिस ने प्रदर्शनकारियों में से भी कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। सुरक्षा के मद्देनजर हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर आॅफिस, डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस आॅफिस और पुराने पुलिस कमिश्नर आॅफिस के दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
सड़कों पर प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने ‘गुस्ताखे नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा’ के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने टी. राजा के बयान की तुलना पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान से की। उन्होंने कहा कि एसी गुस्ताखी को अब किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
ज्ञात रहे भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने भी 27 मई को पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी की थी जिसके बाद उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया था। नूपुर के उक्त बयान देशभर में हंगामे और प्रदर्शन हुए थे। इस मामले में नुपुर को सुप्रीम कोर्ट से भी फटकार मिली थी।
यह भी पढ़ें: Supreme Court Judgement On Nupur Sharma : नूपुर शर्मा पर दर्ज सभी FIR दिल्ली होंगी ट्रांसफर
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Lava New Smartphone : भारतीय स्मार्टफोन निर्माता Lava ने अपने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Death : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh : देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के…
जब जब सकूल के बच्चों की छुट्टियों का समय आता है तो ऐसे में माता-पिता…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Condolences on Manmohan Singh's Demise : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन…
देशभर में सर्दी बेहद खतरनाक पड़ रही है। पारा दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है।…