इंडिया न्यूज, भागलपुर।
Blast In Bhagalpur Update News भागलपुर में शुक्रवार को हुए बम ब्लास्ट में कई लोगों की जीवन लीला समाप्त हो गई है। मलबे में 14लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं अभी भी कई और लोगों के दबे होने की आशंका है। यहां जिले के ततारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक यतीमखाना के पास भीषण ब्लास्ट हुआ है।
विस्फोट इतना जबरदस्त था कि 4 घर पूरी तरह से जमींदोज हो गया। इसके साथ ही कई और घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना कोतवाली थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक मकान की है। इस ब्लास्ट से एक तीन मंजिला मकान जमींदोज हो गया। घटना की जानकारी पर डीआईजी सुजीत कुमार, डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी बाबू राम भी मौके पर पहुंच गए हैं।
ब्लास्ट की घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बिहार के भागलपुर में विस्फोट से हुई मौत की खबर दर्दनाक है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैंने घटना के संबंध में सीएम नीतीश कुमार से बात की है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है। पीड़ितों की हरसंभव मदद की जा रही है। भागलपुर में धमाके से हुई जनहानि की खबर पीड़ा देने वाली है।
घटना के बारे में कहा जा रहा है कि इस इलाके मे पटाखे बनाने का काम किया जाता है। इसके साथ ही पुलिस इसे ब्लास्ट के एंगल से भी देख रही है। भागलपुर पुलिस को कुछ दिनों पहले आईबी ने भी अलर्ट किया था और यहां संदिग्ध गतिविधियों की बात कही थी। वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक सब-ए-बारात के लिए घर में बम बनाया जा रहा था, जिसके बाद ये ब्लास्ट हुआ है।
डीआईजी सुजीत कुमार का कहना है कि एफएसएल की टीम जांच कर रही है। इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह किस तरह का विस्फोट था। भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार ने बताया है मामले की जांच की जा रही है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
Read More: Russia Ukraine War Update News Today कई मीडिया वेबसाइट पर रूस ने लगाया आंशिक प्रतिबंध