देश

Blast In Cracker Factory : अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट में एक ही परिवार की 3 महिलाओं की मौत, 30 लोग गिरफ्तार

India News (इंडिया न्यूज), Blast In Cracker Factory, कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज इलाके में एक अवैध पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट हो गया जिसमें एक ही परिवार की तीन महिलाओं की जलकर मौत हो गई और कई लोग झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना दक्षिण 24 परगना थाना क्षेत्र में रविवार शाम करीब साढ़े आठ बजे हुई जिसमें जमुना दास (65), उनकी बेटी पंपा घाटी और उनकी नातिन जयश्री (10) की जलकर मौत हो गई।इस घटना में कितने लोग झुलसे हैं, फिलहाल पुलिस के पास इसकी कोई जानकारी नहीं है।

एक सप्ताह में यह दूसरी घटना

बीते एक हफ्ते में पश्चिम बंगाल में यह इस तरह की दूसरी बड़ी घटना है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात में कम से कम 30 लोगों को इलाके में अवैध पटाखा निर्माण इकाई चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया और छापेमारी के दौरान अलग-अलग घरों से भारी मात्रा में रखे विस्फोटक जब्त किए।

अधिकारी ने बताया कि घटना में मारे गए तीनों लोग उस वक्त एक मंजिला मकान की छत पर थे, जहां यह विस्फोट हुआ। डायमंड हार्बर पुलिस जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से झुलसी तीन महिलाओं को पास के ईएसआई अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके मकान की छत पर एक अवैध पटाखा निर्माण इकाई थी, जहां विस्फोट हुआ।

20,000 किलोग्राम विस्फोटक जब्त

अधिकारी ने बताया, “हमने इलाके में छापेमारी कर पटाखे बनाने में इस्तेमाल होने वाले कम से कम 20,000 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किए। साथ ही इस अवैध कारोबार को चलाने के आरोप में 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी जारी है, पुलिस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि 16 मई को पूर्वी मेदिनीपुर के एगरा इलाके में एक अवैध पटाखा कारखाने में हुए भीषण विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, इस विस्फोट के मुख्य आरोपी की 19 मई को ओडिशा के कटक के एक अस्पताल में मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : Accident In Deoria UP : तेज रफ्तार कार का पहिया फटा, 5 की मौत

यह भी पढ़ें : Boat overturned in Ganga river in UP : बलिया में गंगा नदी में नाव पलटने से तीन महिलाओं की मौत

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Indian Railway: अवैध वसूली के मामले में चार बुकिंग क्लर्कों पर गिरी, बड़ा रेलवे नेता भी फंसा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Indian Railway: अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर अवैध वसूली के…

10 mins ago

Bhiwani Village: हरियाणा में बदलाव की लहर, इस गांव में बेटियों की घुड़चढ़ी, समाज को दिया समानता का संदेश

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani Village: हरियाणा के भिवानी जिले के बवानी खेड़ा गांव…

40 mins ago

Atal Canteen: किसानों और मजदूरों के लिए शुरू हुई अटल कैंटीन, अब सिर्फ 10 रुपए में मिलेगा स्वादिष्ट खाना

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Atal Canteen: हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा अनाज मंडी…

1 hour ago