इंडिया न्यूज, Uttar Pradesh (Boat capsizes in UP) : यूपी के मेरठ जनपद में हस्तिनापुर (Hastinapur) क्षेत्र के भीमकुंड गंगा घाट पर एक बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि यहां एक नाव डूब गई। नाव में करीब दो दर्जन के लगभग लोग सवार थे।
जिस समय नाव पानी में डूब रही थी तो नाव में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में कुछ लोगों को तो बचा लिया गया, लेकिन कई लोग बह गए हैं जिनकी तलाश जारी है। वहीं जैसी ही प्रशासन को हादसे के बारे में सूचना दी गई तो अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक हस्तिनापुर क्षेत्र के भीमकुंड गंगा घाट पर मंगलवार सुबह करीब दो दर्जन लोगों और एक दर्जन मोटरसाइकिल से भरी नाव बीच गंगा की धारा में पहुंची तो नाव संतुलन खो बैठी। इस दौरान नाव गंगा की धारा में समा गई।
वहीं जैसे ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हादसे में सूचना मिली तो तुरंत उन्होंने मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें : PM Kisan Samman Nidhi : किसानों की आय दोगुनी करना सरकार का लक्ष्य : मनोहर लाल