होम / Boeing 737 Crash चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का विमान क्रैश, 133 यात्री थे सवार

Boeing 737 Crash चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का विमान क्रैश, 133 यात्री थे सवार

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 21, 2022

Boeing 737 Crash

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Boeing 737 Crash चायना ईस्टर्न एयरलाइंस (China Eastern Airlines) का एक विमान सोमवार को गुआंग्शी क्षेत्र में दुर्घटना का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि कुनमिंग से गुआंगझू जा रहे इस विमान में लगभग 133 यात्री सवार थे। यह दुर्घटनाग्रस्त जेट बोइंग 737 था। फिलहाल हताहतों की संख्या के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका। वहीं विमान जैसे ही गिरा तो उसमें आग लग गई जिसके कारण पहाड़ी इलाके में भी आग की लपटें उठने लगी। China Eastern Airlines

दोपहर 1.15 पर भरी थी उड़ान

बता दें कि इस बोइंग ने दक्षिण पश्चिम युन्नान प्रांत के कुनमिंग एयरपोर्ट (Kunming Airport) से दोपहर को करीब 1.15 बजे उड़ान भरी थी और यह दक्षिण चीन के गुआंगडोंग प्रांत के गुआंगझू एयरपोर्ट पर दोपहर को ही 3.07 बजे उतरना था। फिलहाल राहत व बचाव टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं।

Boeing 737 Crash

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT