India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chandigarh Bomb Blast : हरियाणा में कुछ ही दिनों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा है और उससे पहले ही चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित एक क्लब के बाहर धमाके होने से दहशत पैदा हो गई। सेविले बार एंड लाउंज व डि’ओरा क्लब के बाहर धमाके की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची तो पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच जुटाई।
जांच में मालूम हुआ है कि घटना को अंजाम देने वाले युवक बाइक पर सवार होकर आए थे। फिलहाल अलग-अलग ऐंगलों से जांच की जा रही है। हमलावरों ने मुंह छुपाया हुआ ताकि उनकी किसी भी तरह से पहचान नहीं हो सके।
सूत्रों की मानें तो यह हमला उगाही के इरादे से किया मालूम लगता है। हालांकि, पुलिस ने अभी हमले के मकसद को लेकर स्पष्ट बयान नहीं दिया। जांच के तहत अन्य संभावित कारणों पर भी विचार किया जा रहा है। पुलिस की नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी देने की अपील की है। इस समय फिलहाल सभी नाइट क्लबों के निकट सुरक्षा कड़ी की गई है।
Digital Arrest Warrant का दिखाया भय…मनी लॉन्ड्रिंग केस में ठगे 1 करोड़ 78 लाख 55 हजार रुपए
मालूम रहे कि 3 दिसंबर को देश के पीएम नरेन्द्र मोदी चंडीगढ़ आने वाले हैं और इसके चलते पुलिस भी अलर्ट मोड पर है लेकिन आज सुबह हुए बम बलास्ट ने सिरदर्दी बढ़ा दी है। गनीमत ये रही ये जिस समय धमाके हुए उस वक्त क्लब बंद थे, जिस वजह से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।