इंडिया न्यूज, New Delhi (Iran Plane): भारतीय हवाई क्षेत्र से गुजर रहे ईरान के यात्री विमान (Iran Plane) में बम होने की सूचना सामने आई है। जिसके बाद से अलर्ट जारी कर दिया गया है। फिलहाल विमान अब चीन की ओर बढ़ रहा है।
एटीसी सूत्रों के अनुसार ईरान के तेहरान से चीन के ग्वांगझू के रास्ते में जाते हुए महान एयर (Mahan Air) ने दिल्ली हवाई अड्डे के ATC से संपर्क साधा और दिल्ली में तत्काल लैंडिंग के लिए अनुमति मांगी, लेकिन दिल्ली ATC ने विमान को जयपुर जाने का सुझाव दिया। लेकिन जयपुर में भी प्रमिशन नहीं मिली।
सूत्रों के अनुसार दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों को विमान में बम की संभावना के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद अलर्ट जारी किया गया है और विमान को दिल्ली में उतरने की अनुमति नहीं दी गई है। हालांकि, अब विमान चीन की ओर बढ़ रहा है और इस इसे देखते हुए भारतीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा निगरानी कड़ी कर दी गई है।
ये भी पढ़ें : Fire in Durga Pandal in Bhadohi : दुर्गा पूजा के पंडाल में आग से 3 बच्चों सहित पांच की मौत
ये भी पढ़ें : Haryana Corona : प्रदेश में आज आए 37 नए केस