होम / Breach in Shah’s security : 13 दिन बाद फिर शाह की सुरक्षा में सेंध

Breach in Shah’s security : 13 दिन बाद फिर शाह की सुरक्षा में सेंध

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 17, 2022

इंडिया न्यूज, Hyderabad News (Breach in Shah’s security) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) की सुरक्षा में चूक के कई मामले सामने आ रहे हैं। 13 दिन पहले ही उनकी सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया था। मात्र 13 दिनों बाद ही तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के सिकंदराबाद इलाके में फिर यह घटना हुई।

बता दें कि आज केंद्रीय गृह मंत्री हैदराबाद मुक्ति दिवस में भाग लेने के लिए तेलंगाना के दौरे पर हैं और इस बीच उनके काफिले के आगे टीआरएस नेता गोसुला श्रीनिवास ने अपनी कार आगे लगा दी। हालांकि गृह मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने कार को रास्ते से तुरंत हटवा दिया।

ये बोला कार मालिक

Breach in Shah's security

Breach in Shah’s security

श्रीनिवास ने कहा कि उनकी कार अचानक गृह मंत्री के काफिले के आगे रुक गई थी और जब तक वह कुछ समझ पात तब तक गृह मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उनकी कार में तोड़-फोड़ कर डाली जिसके लिए मैंं पुलिस अधिकारियों से मिलूंगा और मामले में उनसे कार्रवाई करने के लिए कहूंगा। श्रीनिवास ने यह भी कहा कि मैं कार रुकने के बाद टेंशन में था, पर अधिकारियों ने न आव देखा और न ताव, कार का पीछे का कांच तोड़ दिया।

Breach in Shah's security

Breach in Shah’s security

मुंबई दौरे के दौरान इसी महीने हुई थी वारदात

मालूम रहे कि इसी महीने 4 और 5 सितंबर को महाराष्ट्र दौरे के दौरान भी शाह की सुरक्षा में चूक हो गई थी। जिसमें एक संदिग्ध कई घंटों शाह के इर्द-गिर्द घूमता रहा। अधिकारियों को जब अंदेशा हुआ तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने उसे फिर गिरफ्तार किया।

सिकंदराबाद आर्मी मैदान में टीआरएस पर साधा निशाना

आज तेलंगाना दौरे के दौरान शाह ने पहले सिकंदराबाद के आर्मी मैदान में रैली को संबोधित कर टीआरएस पर निशाना साधा। गृह मंत्री ने कहा कि भारत को आजादी 1947 में मिल गई थी, लेकिन हैदराबाद पर आज भी निजामों का राज है। हैदराबाद मुक्ति दिवस कार्यक्रम में अमित शाह के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे।

जानिए गृह मंत्री की सुरक्षा में रहते हैं इतने कमांडो

आपको जानकारी यह भी दे दें कि अमित शाह 2019 में गृह मंत्री बने और उसके बाद उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था। उन्हें जेड+ सिक्योरिटी व ब्रीफकेस बैलिस्टिक शील्ड का कवर दिया हुआ है। यह एक पोर्टेबल बुलेट प्रूफ शील्ड अथवा पोर्टेबल फोल्ड आउट बैलिस्टिक शील्ड होती है, जिसे हमले के दौरान खोला जा सकता है। जेड+ सिक्योरिटी के तहत अमित शाह के साथ हमेशा 24 से 30 कमांडो रहते हैं।

यह भी पढ़ें : Project Cheetahs Live Updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुनो नेशनल पार्क में आठ चीतों को छोड़ा

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT