India News, इंडिया न्यूज, Wrestler Protest, नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना देने वाले पहलवानों में लगातार निराशा देखी जा रही है। पहलवान लगातार बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग कर रही है लेकिन केंद्र की ओर से उनकी कोई सहायता नहीं की जा रही। देश के सुप्रीमो भी इस मामले में अभी तक मौन धारण किए हुए हैं। रोषित खिलाड़ियों ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि आज मंगलवार शाम को 6 बजे वे हरिद्वार में अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करेंगे। मालूम रहे कि रविवार को पहलवानो की पुलिस से हुई झड़प के बाद ये जंतर-मंतर से लौट आए हैं।
वहीं साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया डाली पोस्ट में लिखा कि मेडल्स को गंगा में बहाने के बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। साक्षी ने लिखा- हमने पवित्रता से इन मेडल को हासिल किया था। इन मेडल को वे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को नहीं लौटाएंगे, क्योंकि उन्होंने हमारी कोई सुध नहीं ली।
उधर बृजभूषण शरण सिंह द्वारा 5 जून को अयोध्या में महारैली बुलाए जाने की जानकारी सामने आ रही है। इसमें संत भाग लेंगे। बृजभूषण और संतों का कहना है कि पॉक्सो एक्ट का फायदा उठाकर कई लड़कियों द्वारा इसका दुरुपयोग किया जा रहा है।
इधर दंगल गर्ल गीता फोगाट का भी कहना है कि हर खिलाड़ी का देश के लिए मेडल जीतकर तिरंगा विदेशों में फहराने का एक बड़ा सपना होता है। आज आंखों में आंसू आ गए कि हमारे पहलवान वही मेडल आज गंगा में बहा देंगे।
वहीं जैसे ही मेडल बहाने की जानकारी हरियाणा राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को मिली तो उन्होंने पहलवानों के फैसले पर कहा कि देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों से मेरी अपील है कि वे अपने मेडल गंगा में न बहाएं। आपको ये मेडल भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की कृपा से नहीं मिले।
उधर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा यह मेडल देश व तिरंगे की शान है। हमारा सभी पहलवानों से अनुरोध है कि ऐसा कदम मत उठाएं। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से अनुरोध है कि पहलवानों की जल्दी सुध लें।
यह भी पढ़ें : Wrestler Protest : नाबालिग के चाचा ने की प्रेसवार्ता, बोले- पहलवानों ने भतीजी को मोहरा बनाया
यह भी पढ़ें : Brij Bhushan Sharan Singh FIR Facts : जानिए बृजभूषण सिंह पर दर्ज FIR में क्या-क्या हैं आरोप
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Accident in Jind : जींद के गांव भिड़ताना के निकट…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), : हरियाणा के पूर्व मंत्री जेपी दलाल ने लोहारू की…
हरियाणा के चंडीगढ़ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल,चंडीगढ़…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Police Driver Suspicious Death In Hotel : हरियाणा के जिला…
लगातार हरियाणा से सामने आ रहे आगजनी के मामलों ने लोगों का दिल दहला दिया…