India News, (इंडिया न्यूज), Brij Bhushan Sharan Singh, नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों द्वारा जंतर-मंतर पर लगातार धरना दिया जा रहा है और आज शनिवार को धरने ने 14वें दिन में प्रवेश ले लिया है। ज्ञात रहे कि बृजभूषण के खिलाफ कुछ दिनों पहले ही दिल्ली कनॉट प्लेस थाने में रेसलर्स की शिकायत पर सेक्सुअल हैरेसमेंट और पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था। आखिर इन एफआईआर में क्या दर्ज है, आइए जानते हैं-
उक्त एफआईआर में टूर्नामेंट में वॉर्मअप के दौरान गलत तरीके से छूने जैसी शिकायतें दर्ज कराईं गई हैं। हालांकि बृजभूषण लगातार इन आरोपों को निराधार बता रहे हैं। आरोप सही हैं या गलत यह तो भविष्य में मालूम हो पाएगा, फिलहाल यह मुद्दा काफी गर्मा गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित पहलवानों ने शिकायत में कहा कि आरोपी बृजभूषण ने सांस लेने के पैटर्न के बहाने उनके पास पहुंचे और उन्होंने उनकी छाती, जांघ, कंधे को पेट टच किया। एफआईआर में दूसरा आरोप है 2016 में टूर्नामेंट के दौरान बृजभूषण शरण सिंह एक रेस्तरां में था। जहां कथित तौर पर उन्होंने उसके पेट और की छाती को छुआ। जिसके कारण महिला काफी सदमे में रही। वहीं एक महिला रेसलर ने शिकायत में कहा कि 2019 में वह एक टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही थी तो बृजभूषण सिंह ने उसकी छाती और पेट पर हाथ लगाकर उसका शोषण किया। एफआईआर में एक महिला रेसलर ने यह भी बताया कि 2018 में सांसद ने उसे काफी देर तक कसकर गले लगाए रखा। उसने खुद को बृजभूषण के चंगुल से छुड़ाया।
यह भी पढे़ें : Justice for Sidhu March in Jalandhar : जालंधर में बलकौर सिद्धू ने निकाला जस्टिस फॉर सिद्धू मार्च, प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir Rajouri Encounter : मुठभेड़ में 5 जवान शहीद
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Toll Plaza Controversy : हरियाणा के हिसार जिले के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Accident on New Year : कैथल में नए साल के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Loot in Sonipat : सोनीपत में कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) पेरिफेरल-वे पर…
सर्दियों के मौसम में आंवला का सेवन हमारी सेहत के लिए किसी वरदान का कार्य…
अगर आप भी टेक्स देने से बचते हैं तो इस साल आपको ये भारी पड़…
दरबार के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइन देखने को मिली India News Haryana (इंडिया न्यूज),…