India News (इंडिया न्यूज), Brij Bhushan Sharan Singh Wrestlers Case Updates, नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा 1,000 पेज की दो चार्जशीट रॉउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की गई। इसमें पुलिस ने बृजभूषण को क्लीन चिट दे दी है।
मालूम रहे कि महिला पहलवानों ने 21 अप्रैल को दिल्ली पुलिस में बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को दो मामले दर्ज किए थे। पहला मामला 6 बालिग महिला पहलवानों की शिकायत पर था, जबकि एक केस नाबालिग की शिकायत पर दर्ज था।
रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित पहलवानों ने शिकायत में कहा कि आरोपी बृजभूषण ने सांस लेने के पैटर्न के बहाने उनके पास पहुंचे और उन्होंने उनकी छाती, जांघ, कंधे को पेट टच किया। एफआईआर में दूसरा आरोप है 2016 में टूर्नामेंट के दौरान बृजभूषण शरण सिंह एक रेस्तरां में था। जहां कथित तौर पर उन्होंने उसके पेट और की छाती को छुआ। जिसके कारण महिला काफी सदमे में रही।
वहीं एक महिला रेसलर ने शिकायत में कहा कि 2019 में वह एक टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही थी तो बृजभूषण सिंह ने उसकी छाती और पेट पर हाथ लगाकर उसका शोषण किया। एफआईआर में एक महिला रेसलर ने यह भी बताया कि 2018 में सांसद ने उसे काफी देर तक कसकर गले लगाए रखा। उसने खुद को बृजभूषण के चंगुल से छुड़ाया।
यह भी पढ़ें : Cyclone Biparjoy Effect on Haryana : बिपरजॉय का प्रदेश के कई जिलों में रहेगा असर
यह भी पढ़ें : Haryana Youth Shot Dead In America : हरियाणा के युवक का अमेरिका में मर्डर
बीते 8 जनवरी को पिनगवां में पंचायत की गई और सरपंच पति द्वारा पिनगवां की…
बोले- अपनी शरीर की जूती बनाकर नरवाना की जनता के कदमों में डालने से भी…
हरियाणा में विकास के मुद्दे को लेकर हरियाणा सरकार एक्शन मोड में है। लगातार CM…
इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), karnal Drug Addiction Cases : समाज में नशा…
इस समय हरियाणा की पुलिस प्रदेश से नशा तस्करों और बदमाशों का सफाया करने में…
हरियाणा के दादरी में एक बार फिर पहाड़ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही…