होम / Britain Former PM Tony Blair India Visit : टोनी ब्लेयर फेथ फाउंडेशन के सहयोग से स्वास्थ्य क्षेत्र में और होगा विस्तार : मुख्यमंत्री

Britain Former PM Tony Blair India Visit : टोनी ब्लेयर फेथ फाउंडेशन के सहयोग से स्वास्थ्य क्षेत्र में और होगा विस्तार : मुख्यमंत्री

• LAST UPDATED : March 2, 2023

इंडिया न्यूज, Haryana (Britain Former PM Tony Blair India Visit) : ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर इन दिनों भारत के दौरे पर हैं और इस दौरान नई दिल्ली में उनकी मुलाकात हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से हुई। हरियाणा भवन में लगभग 30 मिनट की मुलाकात में दोनों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई। इस मुलाकात के दौरान ही ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने हरियाणा के हेल्थ सेक्टर में सरकार के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जाहिर की। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल टोनी ब्लेयर को श्रीमद् भागवत गीता भेंट कर सम्मान किया।

हरियाणा में इन स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं

मुख्यमंत्री ने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य सरकार तृतीयक स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवा रही है। आयुष्मान भारत योजना तथा चिरायु योजना चलाई जा रही है। इतना ही नहीं, हरियाणा सरकार प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज खोल रही है, जिससे न केवल डॉक्टरों की कमी पूरी होगी, बल्कि स्वास्थ्य सुविधाएं भी सुदृढ़ होंगी। सीएम ने कहा कि टोनी ब्लेयर फेथ फाउंडेशन के सहयोग से हरियाणा में स्वास्थ्य क्षेत्र में और विस्तार होगा तथा स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ होंगी।

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT