इंडिया न्यूज, केलांग।
BRO Proposal Toll Plaza सीमा सड़क संगठन (BRO) देश में पहली बार अपना टोल प्लाजा स्थापित करेगी। मालूम हो कि विश्व में सबसे अधिक ऊंचाई पर यह सबसे लंबी यातायात सुरंग बनी हुई है। अटल टनल रोहतांग से गुजरने से पहले अब पर्यटकों, वाहन चालकों से टोल टैक्स वसूला जाएगा। वहीं यहां के स्थानीय लोगों से राशि वसूली जाएगी या नहीं, फिलहाल इस पर कोई फैसला अभी नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार टनल के साउथ पोर्टल में धुंधी के पास टोल प्लाजा स्थापित किया जाएगा। बीआरओ की अटल टनल परियोजना ने इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेज दिया है। बीआरओ को उम्मीद है कि इस गर्मी के सीजन में इसकी मंजूरी मिल जाएगी। अटल टनल के रख-रखाव में प्रतिदिन लाखों का खर्चा आता है। इसी कारण बीआरओ ने साउथ पोर्टल में टोल प्लाजा स्थापित करने की योजना बनाई है।
इस अटल टनल के उद्घाटन की बात की जाए तो 3 अक्तूबर 2020 को टनल का उद्घाटन किया गया था। अब तक यहां से 18 लाख से भी अधिक वाहन आ-जा चुके हैं।
इस टोल प्लाजा के बारे में जानकारी देते हुए योजक परियोजना के मुख्य अभियंता जितेंद्र प्रसाद ने कहा कि अटल टनल के साउथ पोर्टल में टोल प्लाजा स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए केंद्र को भेजा गया है। केंद्र से इस प्रपोजल पर मंजूरी मिलने का इंतजार किया जा रहा है।
Also Read: Youtube Shorts Video जानें यू-ट्यूब पर ऐसे बना सकेंगे शॉर्ट वीडियो
Also Read: Coronavirus Cases Today देशभर में कोरोना की रफ्तार धीमी, 50,407 नए केस