होम / India-Pakistan Border Smuggling : अमृतसर सरहद पर जवानों ने ड्रोन को खदेड़ा, 21 करोड़ की हेरोइन जब्त

India-Pakistan Border Smuggling : अमृतसर सरहद पर जवानों ने ड्रोन को खदेड़ा, 21 करोड़ की हेरोइन जब्त

• LAST UPDATED : April 15, 2023

इंडिया न्यूज, Punjab (India-Pakistan Border Smuggling) : पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। लगातार वह ड्रोन के जरिये यहां नशा फैलाने का प्रयास कर रहा है। आज भी एक ड्रोन को अमृतसर की सरहद पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों द्वारा खदेड़ दिया गया है। इस दौरान लगभग 21 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की गई है।

काले रंग के डीजल ब्रैंड के बैग में थी नशे की खेप

जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी तस्करों ने यह ड्रोन अमृतसर के गांव बच्चीविंड की तरफ भेजा था, लेकिन ड्रोन पर तुरंत ही BSF के जवानों की नजर पड़ गई और उन्होंने कई राउंड फायर किए। कुछ मिनटों के बाद ही ड्रोन पाकिस्तानी सरहद में वापस लौट गया। इस दौरान जब सर्च अभियान चलाया गया तो गांव बच्चीविंड के खेतों में काले रंग के डीजल ब्रैंड के बैग में हेरोइन की खेप मिली।

मिले 3 पैकेट में 3.2 किलोग्राम हेरोइन थी। जिसकी इंटरनेशनल वैल्यू लगभग 21 करोड़ रुपए बताई गई है। मालूम रहे कि गत दिनों ही जम्मू-कश्मीर में हथियार लेकर आए ड्रोन को राजोरी सेक्टर में गिराया गया। इस ड्रोन में एक लकड़ी का बक्सा।

यह भी पढ़ें : Funeral of Asad, Ghulam : मुठभेड़ में मारे गए असद और गुलाम के शवों को दफनाया गया

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT