होम / Gold Biscuits Seized in WBengal : बीएसएफ ने 1 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के सोने के बिस्कुट जब्त किए

Gold Biscuits Seized in WBengal : बीएसएफ ने 1 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के सोने के बिस्कुट जब्त किए

BY: • LAST UPDATED : December 3, 2024
  • बीएसएफ अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए हमेशा दृढ़ प्रतिबद्ध

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gold Biscuits Seized in WBengal : मुर्शिदाबाद में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 115 बटालियन के कर्मियों ने बॉर्डर आउटपोस्ट बोयराघाट के परिचालन क्षेत्र में 12 सोने के बिस्कुट और एक मोटरसाइकिल जब्त की। बीएसएफ मालदा सेक्टर के डीआईजी तरुण कुमार गौतम ने कहा, “यह ऑपरेशन देश की सीमाओं की रक्षा करने और सटीकता और दृढ़ संकल्प के साथ अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए बीएसएफ की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

Gold Biscuits Seized in WBengal : विशेष खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई को दिया अंजाम

बता दें कि बीएसएफ कर्मियों ने एक संदिग्ध तस्कर की गतिविधियों के बारे में विशेष खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई की, जिसकी पहचान पिरोजपुर गांव निवासी मालेक शेख के रूप में हुई। बीएसएफ कर्मियों और आसपास खड़े लोगों की बढ़ती मौजूदगी को देखते हुए संदिग्ध व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर इलाके से भाग गया। कंपनी कमांडर और खुफिया विंग के प्रतिनिधि की मौजूदगी में बीएसएफ टीम ने मोटरसाइकिल की विस्तृत जांच की।

वाहन की सेल्फ-मोटर असेंबली में छिपाकर रखे थे सोने के बिस्किट

बाइक मैकेनिक की मदद से टीम ने वाहन की सेल्फ-मोटर असेंबली में छिपाकर रखे गए 12 सोने के बिस्किट जब्त किए। बरामद किए गए सोने के बिस्किट का अनुमानित बाजार मूल्य 1,07,35,929 रुपए है। इसके अलावा तस्करी के लिए इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, जिसकी कीमत 20,000 रुपए है, जब्त कर ली गई, जिससे बरामद कुल रकम 1,07,55,929 रुपए हो गई। डीआईजी ने कहा, “बीएसएफ देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने और राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करने के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए अपने अथक प्रयास जारी रखेगी।

Jalandhar Kulhad Pizza Couple : फिर सुर्खियों में जालंधर कुल्हड़ पिज्जा कपल, एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो, कहीं तलाक …

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT