होम / Budget 2023 Cheaper Costlier : बजट में क्या महंगा और क्या सस्ता, जानें

Budget 2023 Cheaper Costlier : बजट में क्या महंगा और क्या सस्ता, जानें

• LAST UPDATED : February 1, 2023

इंडिया न्यूज, New Delhi (Budget 2023 Cheaper Costlier) : आज देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आम बजट को जारी कर दिया गया है। आम बजट की घोषणाओं के तहत अब महिलाओं को 2 लाख रुपए तक की बचत पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा, वहीं 157 नए नर्सिंग कॉलेज भी खोले जाएंगे। इस बजट में क्या महंगा हुआ और क्या सस्ता हुआ, जानिए कुछ बिंदुओं द्वारा पूरा बजट।

  • इनकम टैक्स : जी हां, अब नौकरीपेशा वर्ग को 7 लाख रुपए की आय पर छूट दी गई है यानि कोई टैक्स नहीं लगेगा।
  • क्या सस्ता : साइकिल, आटोमोबाइल, देसी मोबाइल, इलेक्ट्रिक वाहन, खिलौने, कैमरा लेंस, लीथियम आयन बैटरी, एलईडी टीवी सस्ते होंगे। इसक अतिरिक्त बायोगैस से जुड़ी चीजें भी सस्ती होंगी।
  • क्या महंगा : सिगरेट, सोना-चांदी, चिमनी, प्लेटिनम महंगा होगा और यहां तक की विदेश से आने वाली चांदी की चीजें भी महंगी मिलेंगी।
  • युवाओं को भत्ता : वहीं 47 लाख युवाओं के लिए एक नई योजना पैन इंडिया नेशनल एप्रेंटिसशिप शुरू की जाएगी, जिसके जरिये 3 वर्ष तक भत्ता दिया जा सकेगा।
  • स्कूलों में नौकरियां : 3 वर्षों में 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों और अन्य स्टाफ की भर्ती होगी ताकि शिक्षा प्रभावित न हो।
  • नर्सिंग कॉलेज : इसके अतिरिक्त 2014 से अब तक बने सभी 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ ही 157 नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे।
  • बचत पर ब्याज : अब महिलाओं को अब 2 लाख रुपए तक की बचत पर 7.5% का ब्याज मिला करेगा।
  • बुजुर्ग ब्याज दर : बजट के तहत अब सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की ब्याज दर 7.50 से बढ़ाकर 8% की गई जिसके तहत निवेश की सीमा 15 लाख रुपए से बढ़ाकर 30 लाख रुपए की गई।
  • मशीन सीवर सफाई : पहले जहां मैनुअल सफाई की जाती रही है लेकिन अब मशीनों से सफाई को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि कोई हादसा न हो।
  • पैन बना राष्ट्रीय पहचान पत्र : नए बजट के तहत अब पैन कार्ड राष्ट्रीय पहचान पत्र के रूप में भी जाना जाएगा। केवाईसी प्रक्रिया भी अब और आसान होगी।
Budget 2023 Cheaper Costlier

Budget 2023 Cheaper Costlier

  • मोटा अनाज : मोटे अनाज के लिए रिसर्च इंस्टीट्यूट खोला जाएगा ताकि श्री अन्न यानी मोटे अनाज को बढ़ावा मिल सके।
  • 5जी सेवा लैब : 5जी ऐप और अन्य सेवाओं के को लेकर भी 100 लैब बनाई जाएंगी।
  • नए एयरपोर्ट : देश में रीजनल एयर कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए अब 50 नए एयरपोर्ट और हेलीपैड और बनाए जाएंगे ताकि और फायदा मिल सके।
  • पीएम आवास योजना : पीएम आवास योजना के बजट को 66 प्रतिशत बढ़ाया गया जिसके तहत 79000 करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे।
  • एग्री स्टार्टअप्स : नए बजट के तहत अब कृषि क्षेत्र से जुड़े स्टार्टअप्स को भी प्रोत्साहन मिल पाएगा। युवा उद्यमियों के कृषि-स्टार्टअप्स के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड बनाया जाएगा। 10,000 जैव इनपुट संसाधन केंद्र बनाए जाएंगे।
  • मछली पालन : पीएम मत्स्य पालन योजना के लिए 6000 करोड़ की योजना बनाई गई। खेती में क्लस्टर सिस्टम के साथ ही पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप को बढ़ावा दिया जाएगो।
  • डिजिटल लाइब्रेरी : डिजिटल लाइब्रेरी को प्रोत्साहन दिया जाएगा ताकि बच्चों और युवाओं को भरपूर लाभ मिल सके, इस लाइब्रेरी में सभी भाषाओं की किताबें मौजूद रहेंगी।
  • स्किल इंडिया सेंटर : यूनिफाइड स्किल इंडिया डिजिटल प्रोग्राम के तहत देशभर में 30 स्किल इंडिया सेंटर बनाएं जा सकेंगे ताकि युवा वहां ट्रेनिंग हासिल कर सकें।
  • रेलवे: वहीं रेलवे को भी बजट में काफी लाभ के दायरे में रखा गया है। जी हां, रेलवे के कायापलट के लिए के लिए 2.4 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे। इतना हीं नई कई ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।
  • गरीबों को जमानत : जेलों में बंद गरीब कैदियों की जमानत और उन पर लगाई गई जुर्माने की रकम अदा करने में सरकार मदद करेगी। वहीं जमानत का खर्च स्वयं सरकार वहन करेगी।
  • कंप्रेस्ड बायोगैस संयंत्र : गोबरधन स्कीम के तहत 10 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। वहीं 5 फीसदी कंप्रेस्ड बायोगैस अनिवार्य होगी।
  • अमृत धरोहर स्कीम : रामसर स्थल, पर्यावरण पर्यटन और जैव विविधता संरक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • क्रेडिट गारंटी स्कीम : महामारी से प्रभावित छोटे उद्योगों के लिए 2 लाख करोड़ की क्रेडिट गारंटी स्कीम लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : Budget 2023 LIVE Updates : 7 लाख तक की इनकम पर अब कोई टैक्स नहीं

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: