होम / Budget 2023 LIVE Updates : 7 लाख तक की इनकम पर अब कोई टैक्स नहीं

Budget 2023 LIVE Updates : 7 लाख तक की इनकम पर अब कोई टैक्स नहीं

• LAST UPDATED : February 1, 2023

इंडिया न्यूज, New Delhi (Budget 2023 LIVE Updates) : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा आज 2023-24 का बजट पेश किया जा रहा है। बता दें कि यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है। बजट में जिसका बेसब्री के साथ इंतजार था आखिर वो 8 साल बाद उम्मीद पूरी हो गई है। जी हां, 7 लाख तक की इनकम पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि यह मिडिल क्लास के लिए सबसे अहम चीज है।

ये घोषणाएं भी कीं

इतना हीं नहीं, वित्तमंत्री ने कृषि, शिक्षा और गरीबों के लिए भी कई और घोषणाएं भी की हैं। रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए का बजट दिया गया है। इन्वेस्टमेंट खर्च को 33% बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपए किया जा रहा है। इसके अरिक्त सीनियर सिटीजन्स के वर्ग के लिए सेविंग्स एकाउंट में रखी जाने वाली रकम की लिमिट 4.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 9 लाख रुपए की जाएगी।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी, इसमें महिलाओं को 2 लाख रुपए की बचत पर सालाना 7.5% ब्याज मिलेगा। पीएम आवास योजना में 66% बढ़ोतरी हुई है, यह सेक्टर अब 79 हजार करोड़ रुपए का हो गया है। 2014 से मौजूद 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे।

यह भी पढ़ें : SGPC जाएगी हाईकोर्ट, डेरामुखी की पैरोल का विरोध

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox