इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Budget Session Live ): संसद के बजट सत्र के दौरान मंगलवार को कांग्रेस सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उनपर कई गंभीर आरोप लगाए। राहुल गांधी अडाणी और प्रधानमंत्री के रिश्तों को लेकर प्रश्न उठाए थे। जिसके बाद आज बुधवार को जैसे ही संसद की कार्यवाही शुरू हुई तो भाजपा सांसदों ने राहुल गांधी के खिलाफ सदन की अवमानना के तहत कार्रवाई की मांग की।
पार्टी सांसद निशिकांत दुबे ने इस मामले में विशेषाधिकार के तहत राहुल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को इस संबंध में चिट्ठी लिखी है। राहुल ने अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में लोकसभा में पीएम के खिलाफ कई तरह के आरोप लगाए थे।
बीजेपी सांसद निशिकांत ने कहा कि राहुल ने पीएम मोदी पर निराधार आरोप लगाए हैं। सांसद ने कहा कि राहुल ने कोई तथ्य भी प्रस्तुत नहीं किए और ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। बता दें कि बजट सत्र की शुरूआत से ही संसद अडाणी कंपनी के शेयरों के मुद्दे पर बीजेपी व कांग्रेस में जमकर घमासान मचा है। विपक्षी दल लगातार से मामले पर चर्चा की मांग के साथ ही इसकी जेपीसी से जांच की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: पहाड़ी क्षेत्रों में कल से फिर बारिश और हिमपात की संभावना
ये भी पढ़ें: आरबीआई ने फिर दिया झटका, ब्याज दरों में इजाफा