होम / Budget Session of Parliament Update निर्मला सीतारमण कल करेंगी 10वां बजट पेश

Budget Session of Parliament Update निर्मला सीतारमण कल करेंगी 10वां बजट पेश

• LAST UPDATED : January 31, 2022

Budget Session of Parliament Update

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Budget Session of Parliament Update संसद का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से इसकी शुरुआत हुई। इस दौरान राष्ट्रपति ने 52 मिनट का भाषण दिया। संसद के दोनों सदनों को राष्ट्रपति ने संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण में किसानों, महिलाओं से लेकर तीन तलाक तक के मुद्दों को शामिल किया।

वित्त मंत्री ने संसद में इकोनॉमिक सर्वे पेश किया (Budget Session of Parliament)

इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में इकोनॉमिक सर्वे पेश किया। अगले फाइनेंशियल इयर में 8% से 8.5% ग्रोथ का अंदेशा जताया गया है। फिलहाल लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। लोकसभा के बाद इकोनॉमिक सर्वे को राज्यसभा में पेश किया जाएगा। करीब 3.30 बजे इसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा। यह भी बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार का 10वां और अपने कार्यकाल का चौथा बजट 1 फरवरी को पेश करेंगी।

क्या है इकोनॉमिक सर्वे (Budget Session)

आर्थिक सर्वेक्षण या इकोनॉमिक सर्वे का मतलब गत वर्ष में देश के आर्थिक हालातों के लेखा-जोखे से है। इससे मालूम होता है कि एक वर्ष में देश में कहां कितना विकास हुआ और कितना पैसा लगा, इसी की समीक्षा की जाती है। इस सर्वे से देश की जीडीपी का भी अनुमान लगाया जाता है। इकोनॉमिक सर्वे फाइनेंस मिनिस्टर के मुख्य आर्थिक सलाहकार की देख-रेख में बनाया जाता है।

Also Read: Severe Cold In North India हरियाणा, पंजाब सहित कई राज्यों में फिर बढ़ी ठंड

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT