इंडिया न्यूज, Maharashtra (C-20 Establishment Meeting) : नागपुर में हाल ही में दो दिवसीय सी-20 स्थापना बैठक आयोजित की गई जिसमें 357 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल रहे। नितिन गडकरी ने इस दौरान प्रतिनिधियों से अर्थव्यवस्था और पर्यावरण जैसे जरूरी मुद्दों पर अपनी बात रखी। इतना ही नहीं, उन्होंने भारत में आने वाले समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर भी जाेर दिया।
गडकरी ने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर हमने काफी जोर दिया है। वर्ष 2030 तक भारत में 2 करोड़ इलेक्ट्रिक गाड़ियां होंगी। इसके साथ ही, भारत सरकार बायो फ्यूल की ओर भी तेजी से बढ़ रही, इसके लिए वर्ष 2030 तक 20% इथेनॉल की ब्लेंडिंग रखा गया था, हालांकि बाद में बदलकर 2025 तक कर दिया गया था।
गडकरी ने कहा कि हमारे पास मूल्य आधारित शिक्षा, परिवार व्यवस्था है जो भारतीय समाज की सबसे बड़ी ताकत है। नैतिकता, अर्थव्यवस्था, पारिस्थितिकी और पर्यावरण समाज के 3 स्तंभ हैं। वहीं जनकल्याण पर उन्होंने कहा कि अंत्योदय का अर्थ समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान और विकास सुनिश्चित करना है।
उन्होंने यह भी कहा कि भारत साल 2070 तक कार्बन न्यूट्रल बनने के लिए पहले से ही मिशन मोड में है। हमें अच्छी सड़कों और बुनियादी ढांचे की जरूरत है लेकिन हमें पारिस्थितिकी की भी रक्षा करनी है। हम ग्रीन हाइड्रोजन की ओर बढ़ रहे हैं और हमारे पास इलेक्ट्रिक बसें हैं। उन्होंने आगे ये भी कहा कि सामाजिक और आर्थिक समानता लाना सरकार का महत्वपूर्ण लक्ष्य है और ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ दुनिया में सभी के लिए समान विकास को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता का संकेत देता है। साथ ही ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ भारत की जी20 अध्यक्षता के एक शक्तिशाली संदेश का प्रतीक है।
यह भी पढ़ें : Mata Vaishno Devi : चैत्र नवरात्रों पर देश-विदेश से लाए फूलों से सजा मां का दरबार
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nepal Earthquake : नेपाल में शनिवार भूकंप के तेज झटके महसूस…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने न केवल भारत में ही करए किया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charanamrit- Panchamrit Difference : मंदिर में या घर पर जब…
हरियाणा में एक बार फिर से CM फ्लाइंग एक्शन मोड में आ गई है। लगातार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ram Rahim : पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा…
ड्राई फ्रूट्स में काजू का नाम सबसे पहले लिया जाता है। यह न सिर्फ स्वाद…