इंडिया न्यूज़, कैलिफोर्निया (California wildfires) : वैज्ञानिकों ने एक नयी पद्धति का इस्तेमाल कर यह पता लगाया है कि अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में जंगलों में लगी आग से ग्रीनहाउस गैस मीथेन बड़ी मात्रा में निकली।यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया -रिवरसाइड (यूसीआर) के वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में कहा कि 2020 में जंगल में लगी आग राज्य में मीथेन का तीसरा सबसे बड़ी स्रोत रही। अध्ययन में यह भी पाया गया है कि 2020 में 20 सबसे प्रचंड आग से निकली मीथेन गैस की मात्रा पिछले 19 साल में जंगलों में लगी आग से निकली मीथेन गैस से सात गुना से अधिक थी।
यूसीआर ने इस अध्ययन में मीथेन गैस का पता लगाने वाली एक नयी तकनीक का इस्तेमाल किया है। यह अध्ययन पत्रिका ‘एटमॉस्फेरिक केमिस्ट्री एंड फिजिक्स’ में प्रकाशित हुआ है। वैज्ञानिकों ने कहा कि पिछले 20 साल में मीथेन ने कार्बन डाइऑक्साइड के मुकाबले पृथ्वी को 86 गुना अधिक शक्तिशाली तरीके से गर्म किया है। उन्होंने कहा कि देश के लिए आवश्यक स्वच्छ वायु और जलवायु लक्ष्यों तक पहुंचना मुश्किल होगा। यूसीआर की पर्यावरणीय विज्ञान की प्रोफेसर और अध्ययन की सह-लेखिका फ्रांसिस्का हॉप्किन्स ने कहा, ‘‘आग बड़े पैमाने और अधिक प्रचंड तरीके से लग रही है तथा इसके परिणामस्वरूप अधिक उत्सर्जन हो रहा है।