होम / Cambodia School Incident : भूतों वाली गेम खेल रही 28 स्कूली बच्चियां बेहोश

Cambodia School Incident : भूतों वाली गेम खेल रही 28 स्कूली बच्चियां बेहोश

• LAST UPDATED : March 9, 2023

इंडिया न्यूज, Cambodia School Incident : कंबोडिया के स्कूल की 28 बच्चियों के बेहोश हो जाने का मामला सामने आया है। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ गया। बताया जा रहा कि ये बच्चियां स्कूल के मैदान में भूतों से संपर्क करने वाला गेम ओइजा बोर्ड खेल रही थीं। ऐसे में खेल के दौरान अचानक सारी बच्चियां बेहोश होने लगी। सभी बच्चों में अलग-अलग लक्षण दिखाई देने लगे। जिसके बाद स्कूल के डायरेक्टर और टीचर्स ने बच्चियों को अस्पताल पहुंचाया।

वीडियो जारी कर मामले की दी जानकारी

घटना कोलंबिया के गलेरस एजुकेशनल इंस्टीयूशन (Galeras Educational Institution) की है। संस्थान के हेड ह्यूगो टोर्रेस (Hugo Torres) ने वीडियो जारी कर मामले की जानकारी दी। इस वीडियो में ह्यूगो ने बताया कि सारी बच्चियां अस्पताल में भर्ती हैं। बच्चियों के अभिभावकों का कहना है कि ये सभी भूतों से संपर्क करने की कोशिश कर रही थीं। इसी कोशिश के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और चक्कर आने लगे, जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

किसी तरह का कोइ भ्रम न फैलाएं : स्कूल डायरेक्टर

स्कूल डायरेक्टर ह्यूगो ने अभिभावकों से मामले की गंभीरता को समझने की अपील की। उन्होंने किसी तरह का कोइ भ्रम न फैलाने को कहा। ह्यूगो के मुताबिक़ ये भूत का काम है या नहीं, ये तो जांच का विषय है। हो सकता है कि बच्चों के खानपान में कुछ ऐसा होगा, जिसकी वजह से एक साथ 28 बच्चियां बेहोश हो गई हों।

यह भी पढ़ें : Satish Kaushik Passes Away : नहीं रहे डायरेक्टर सतीश कौशिक, हार्ट अटैक आने से निधन

Tags: