होम / Campus Activewear IPO कैंपस शूज बनाने वाली कंपनी ला रही आईपीओ

Campus Activewear IPO कैंपस शूज बनाने वाली कंपनी ला रही आईपीओ

• LAST UPDATED : December 27, 2021
  • 5.1 करोड़ तक के इक्विटी शेयरों की होगी पेशकश

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Campus Activewear IPO : कैंपस शूज (Campus Shoes) बनाने वाली कंपनी कैंपस एक्टिववियर (Campus Activewear) अपना आईपीओ (IPO) ला रही है।

कंपनी ने इसके लिए सेबी (SEBI) के समक्ष डीआरएचपी (DRHP) फाइल कर दिया है। वित्त वर्ष 2021 में वैल्यू और वाल्यूम के मामले में कैंपस शूज भारत में सबसे बड़ा स्पोर्ट्स और एथलीजर फुटवियर ब्रांड रहा।

ब्रांड कैंपस वर्ष 2005 में पेश किया गया था। कैंपस एक्टिववियर लिमिटेड ने 5 रुपए अंकित मूल्य के 5.1 करोड़ तक के इक्विटी शेयरों की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) करने का प्लान बनाया है।

आईपीओ पूरी तरह से आफर फार सेल होगा। कैंपस एक्टिववियर लिमिटेड के प्रमोटर हरिकृष्ण अग्रवाल और निखिल अग्रवाल हैं। टीपीजी ग्रोथ III एसएफ पीटीई लिमिटेड और क्यूआरजी इंटरप्राइजेज लिमिटेड जैसे मार्की निवेशक, आफर फार सेल के जरिए कंपनी में अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचेंगे।

कंपनी के प्रमोटर्स की हिस्सेदारी (Company’s promoters’ stake)

कंपनी के प्रमोटरों के पास वर्तमान में कुल बकाया शेयरधारिता का 78.21% हिस्सा है, जबकि टीपीजी ग्रोथ और क्यूआरजी इंटरप्राइजेज के पास कुल बकाया शेयरधारिता का क्रमश: 17.19% और 3.86% है।

शेष 0.74% व्यक्तिगत शेयरधारकों और वर्तमान कर्मचारियों के पास है। बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल, सीएलएसए इंडिया और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, आईपीओ के लिए निवेश बैंकर हैं।

कैंपस का कारोबार (campus business)

वित्त वर्ष 2019 से 2021 तक भारत में कैंपस सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्केल्ड स्पोर्ट्स और एथलीजर फुटवियर ब्रांड रहा। वित्त वर्ष 2019 में कंपनी का राजस्व 2 अरब रुपए से अधिक रहा।

भारत में स्पोर्ट्स और एथलीजर फुटवियर के लिए कुल एड्रेसेबल मार्केट के 85% से अधिक के हिस्से को कैंपस एक्टिववियर कवर करती है।

कैंपस ने सालाना 2.56 करोड़ पेयर्स के निर्माण की क्षमता स्थापित की है। इसके 400 से अधिक वितरक और 18,200 से अधिक खुदरा विक्रेता हैं। Campus Activewear IPO

Read More : Drama for Ransom नशे की लत पूरी करने के लिए छात्र ने रची अपहरण की साजिश

Read More : Job in Quota not Found विकलांग पूर्व सैनिक ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु

Read More : 2 crore fraud 2 करोड़ ठगने के मामले में पिता-पुत्र व 2 बेटियां गिरफ्तार

Read More : Omicron reached Yamunanagar यमुनानगर में ओमिक्रान से 3 लोग संक्रमित

Connect With Us : Twitter | Facebook