लॉरेंस बिश्नोई को लेकर कनाडा पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Canadian Police on Lawrence Bishnoi : कनाडा पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कनाडा में खालिस्तानियों को खतरा बताया है। जी हां, रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस में संघीय पुलिसिंग, राष्ट्रीय सुरक्षा की सहायक आयुक्त ब्रिगिट गौविन ने कहा कि “लॉरेंस बिश्नोई समूह भारत की मदद से कनाडा में ख़ालिस्तानी समर्थक तत्वों को निशाना बना रहा है।
कनाडा की पुलिस ने भारतीय अधिकारियों पर सवाल उठाते हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया है। इतना ही नहीं यहां तक आरोप लगाया कि भारत सरकार के एजेंट कनाडा में आतंक फैलाने के लिए बिश्नोई गैंग के साथ काम कर रहे हैं। वहीं RCMP की सहायक आयुक्त ब्रिगिट गौबिन ने कहा कि संगठित अपराध समूहों का लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है। खासकर बिश्नोई गैंग, जोकि भारत के एजेंटों के साथ जुड़ा हुआ है।
कनाडा की पुलिस ने भारत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। आरसीएमपी के आयुक्त माइक डुहीम ने कहा कि इस सप्ताह फेडरल पुलिस के उपायुक्त मार्क फ्लिन ने कनाडा में आपराधिक गतिविधियों में भारत सरकार के एजेंटों की संलिप्तता से जुड़े सबूतों पर चर्चा के लिए भारत के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन ये प्रयास असफल रहे।
ब्रिगिट गौबिन ने कहा कि यहां सितंबर 2023 से लेकर अब तक 13 लोगों को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है और 8 मर्डर के केस में काबू भी किए जा चुके हैं। इसके अलावा, 22 लोगों को जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से कुछ का संबंध भारत सरकार से बताया जा रहा है।
वहीं भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करर निराधार बताया है और चेतावनी दी है कि उसके पास भी जवाबी कदम उठाने का अधिकार है। इससे पूर्व भी वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में सिख अलगाववादी की हत्या का जिक्र था, जिसमें भारत सरकार पर लॉरेंस बिश्नोई का इस्तेमाल करने के आरोप थे।
Lawrence Bishnoi: बिश्नोई गैंग के काले चिट्ठों का इतिहास, गायक सिद्धू मूसेवाला समेत कौन-कौन शिकार
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…