होम / CBSC Class 10th, 12th Result : 10वीं, 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा अगले वर्ष 15 फरवरी से

CBSC Class 10th, 12th Result : 10वीं, 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा अगले वर्ष 15 फरवरी से

• LAST UPDATED : May 12, 2023

India News (इंडिया न्यूज़)  CBSC Class 10th, 12th Result, नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को घोषणा की कि अगले साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 से शुरू होंगी। सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने यह घोषणा की। शिक्षा मंत्रालय ने शैक्षणिक कैलेंडर में तालमेल बैठाने और छात्रों को प्रवेश परीक्षा की तैयारी की सुविधा प्रदान करने के लिए परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा पहले करने का निर्णय लिया है।

12वीं में 87.33 प्रतिशत बच्चे पास हुए

सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट शुक्रवार सुबह घोषित कर दिया गया है। इस रिजल्ट में 87.33 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। इस बार लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 90.68% रहा, जबकि लड़कों का कुल पास प्रतिशत 84.67 प्रतिशत रहा। 10वीं का परिणाम भी घोषित कर दिया है जिसको लेकर अब विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा परिणाम में 93.12% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

जानिए इतने विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा

वहीं आपको यह भी जानकारी दे दें कि दसवीं की इस परीक्षा में 21 लाख 86 हजार 940 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 21 लाख छात्र शामिल हुए थे। यह परीक्षा 5 फरवरी से 21 मार्च के बीच ली गई थी।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  1. सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाएं।
  2. वेबसाइट के होमपेज पर सीबीएसई कक्षा 10वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  3. स्क्रीन पर एक लॉगइन दिखाई देगा। इसमें रोल नंबर दर्ज करें।
  4. 10वीं का स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  5. आगे के जरूरत के लिए रिजल्ट डाउनलोड करके रखें।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: