HTML tutorial
होम / CBSE 12th Result 2023 : सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, यहां करें चेक

CBSE 12th Result 2023 : सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, यहां करें चेक

• LAST UPDATED : May 12, 2023

India News, (इंडिया न्यूज), CBSE 12th Result 2023, चंडीगढ़ : सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट शुक्रवार सुबह घोषित कर दिया गया है। इस रिजल्ट में 87.33 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। इस बार लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 90.68% रहा, जबकि लड़कों का कुल पास प्रतिशत 84.67 प्रतिशत रहा। छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए इन दोनों वेबसाइट्स पर जा सकते हैं – results.cbse.nic और cbseresults.nic.in.

Text Message से ऐसे जानें रिजल्ट

  • मोबाइल के मैसेज बॉक्स पर जाकर क्लिक करें।
  • सीबीएसई 12वीं टाइप कर बिना स्पेस दिए Roll Number डालें।
  • तदोपरांत उस मैसेज को 77388299899 पर सेंड कर दें।
  • रिप्लाई के तौर पर रिजल्ट आ जाएगा।

जानें यहां सबसे अधिक और सबसे कम पास प्रतिशतता

  • त्रिवेंद्रम – 99.91
  • बेंगलुरु – 98.64
  • चेन्नई – 97.40
  • दिल्ली वेस्ट – 93.24
  • चंडीगढ़ – 91.84
  • दिल्ली ईस्ट – 91.50
  • अजमेर – 89.27
  • पूना – 87.28
  • पंचकूला – 86.93
  • पटना – 85.47
  • भूवनेश्वर – 83.89
  • भोपाल – 83.54
  • नोयडा – 80.36

यह भी पढ़ें : HPS-HCS Transfers : प्रदेश के 136 HPS अधिकारियों के तबादले

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox