होम / CBSE Announcement 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से

CBSE Announcement 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से

• LAST UPDATED : February 10, 2022

CBSE Announcement

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
CBSE Announcement केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म-2 बोर्ड परीक्षा का ऐलान कर दिया है। उक्त दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं आफलाइन मोड में 26 अप्रैल से शुरू होंगी। इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड ने विभिन्न पक्षों से चर्चा करके और देश में Covid-19 स्थिति को ध्यान में रखते हुए आफलाइन एग्जाम कराने का निर्णय लिया है। CBSE के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि 10वीं और 12वीं की डेटशीट जल्द जारी की जाएगी। 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का टर्म-1 दिसंबर 2021 में पूरा हो चुका है।

2 घंटे की होगी परीक्षा (Second-term Board Exam)

वहीं अप्रैल में होने वाली टर्म-2 की परीक्षा 2 घंटे की होगी। इसमें पूछे जाने वाले सभी सवाल सब्जेक्टिव टाइप के होंगे। इस बीच, बोर्ड द्वारा टर्म -1 के लिए 10वीं और 12वीं रिजल्ट जल्द जारी करने की उम्मीद है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंटस बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने स्कोर कार्ड की जांच कर सकेंगे।

Also Read: Dera Mukhi Ram Rahim फरलो पर, मगर गुमसुम

Connect With Us: Twitter Facebook