दिल्ली
CBSE बोर्ड एग्जाम को लेकर केंद्र सरकार ने एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है.. देश में बढ़ते कोरोना केस के बीच सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षाओं को फिलहाल टाल दिया है. मगर 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्र सरकार की बैठक में फैसला लिया है. कोरोना के चलते कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित किया जा चुका है.. ऐसे में सीबीएसई की परीक्षाएं भी नहीं कराने की मांग उठने लगी थी. जिसको लेकर केंद्र का ये बड़ा फैसला सामने आया है
पहले 10वीं की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होनी थी और आखिरी पेपर 14 जून को होना था. मगर अब इन्हें रद्द कर दिया गया है. शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 10वीं की परीक्षाएं नहीं होंगी. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी भी दी. अब स्टूडेंट के मन में सवाल है कि परीक्षा को लेकर उन्होंने कड़ी मेहनत की है तो किस आधार पर नंबर मिलेंगे? और वो किस आधार पास होकर अगली कक्षा में जाएंगे? हम आपको बताते हैं.
शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक 10वीं के छात्रों का रिजल्ट बनाने के लिए एक मापदंड निर्धारित किया जाएगा… इसी के आधार पर सभी छात्रों का रिजल्ट तैयार होगा और उन्हें प्रमोट किया जाएगा.
CBSE बोर्ड का कोई छात्र मापदंड के मुताबिक मिले अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं होता है.. साथ ही उसे लगता है कि उसके नंबर ज्यादा होने चाहिए,, तो शिक्षा मंत्रालय ने उसके लिए एक अलग रास्ता निकाला है… ऐसे छात्रों को परीक्षा में बैठना होगा… हालांकि ये परीक्षाएं तभी होंगी, जब हालात सामान्य होंगे.
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…