इंडिया न्यूज, New Delhi (Hanuman Jayanti) : देश के कई राज्यों में रामनवमी पर हिंसा के बाद गृह मंत्रालय अलर्ट है। इसीलिए केंद्र ने सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की है। केंद्र का कहना है कि हनुमान जयंती पर कानून-व्यवस्था बनाए रखें। ऐसा कुछ भी न हो जिससे माहौल बिगड़े, ऐसी सभी चीजों पर नजर रखें, जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका लग रही हो। मालूम रहे कि हनुमान जयंती 6 अप्रैल को मनाई जा रही है।
ज्ञात रहे कि 30 मार्च को रामनवमी पर पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली और यूपी में कई जगहों पर काफी माहौल बिगड़ा था, इतना ही नहीं उक्त राज्यों में कई जगह हिंसा के मामले भी सामने आए थे। इसके बाद 3 दिनों में इन राज्यों के कुछ इलाकों में तनाव बना रहा था। इन राज्यों में करीब 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गए थे।
यह भी पढ़ें : Lord Parshuram Postage Stamp : मुख्यमंत्री ने जारी किया भगवान परशुराम के नाम पर डाक टिकट