India News Haryana (इंडिया न्यूज), Onion Price : त्यौहारी सीजन शुरू होने जा रहा है, इसी बीच केंद्र सरकार ने राहत दिलाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। जी हां, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में प्याज का भाव 60 रुपए प्रति किलो तक पहुंचने के बाद केंद्र ने खुद से रियायती दरों पर प्याज बेचने का फैसला किया है। सरकार इन क्षेत्रों में 35 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्याज की बिक्री करेगी, ताकि मूल्य में गिरावट आ सके
केंद्र सरकार की ओर से जानकारी साझा की गई है कि वह दिल्ली-एनसीआर में प्याज की बिक्री करेगी। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने इस संबंध में नेफेड और एनसीसीएफ को आदेश जारी किया है। इसके तहत, ये दोनों ही सरकारी इकाइयां आम जनता को 35 रुपए प्रति किलो के भाव पर प्याज उपलब्ध कराएंगी।
बता दें कि सरकारी एजेंसी नेफेड और एनसीसीएफ दोनों ही सरकार की ओर से आम जनता के बीच खाद्य सामग्री को सस्ते दामों पर उपलब्ध कराने का काम करती हैं। ये संस्थाएं केंद्रीय भंडार, मोबाइल वैन और अन्य माध्यमों से रियायत दरों पर लोगों के बीच फूड आइटम्स पहुंचाने का काम करती है।
गत वर्ष भी जब देशभर में प्याज के साथ- साथ टमाटर की कीमत आसमान छू रही थी, तब भी केन्द्र सरकार ने नेफेड और एनसीसीएफ के माध्यम से लोगों को रियायती दर पर सस्ते टमाटर-प्याज उपलब्ध कराए थे। इसके अलावा, आमजन को महंगाई के प्रकोप से बचाने के लिए मौजूदा समय में सरकार सस्ता आटा, दाल और चावल भी बेचती है।
यह भी पढ़ें : BJP Candidate Arvind Sharma : किसी एक को टिकट मिलने के बाद अन्य भावी उम्मीदवारों की नाराजगी स्वाभाविक
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…