इंडिया न्यूज, Madhaya Pradesh (Chambal River Accident) : मुरैना जिले में चम्बल नदी में आज एक बड़ा हादसा हो जाने का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि चंबल नदी को पार करते समय 17 श्रद्धालु पानी में बह गए जिनमें से 8 लोग तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन 7 लोग डूब गए। फिलहाल नदी में से गोताखोरों ने 3 लोगों के शव बाहर निकाल लिए हैं। वहीं, अभी तक चार लोग लापता हैं।
मालूम हुआ है कि चम्बल में जो श्रद्धालु डूबे हैं वे शिवपुरी के बताए गए हैं। कुशवाह समाज के कुछ लोग शिवपुरी से पैदल करौली माता मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे जोकि चंबल नदी में जा बहे। हादसे के दौरान मची चीख-पुकार के बाद लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई और हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की टीम बुलाकर रेस्क्यू शुरू किया।
जानकारी सामने यह आई है कि नदी में तेज बहाव में सभी लोग बहने लगे। इनमें से 8 लोग तो तैरकर नदी के दोनों घाटों पर पहुंच गए, जबकि 7 लोग पानी में डूब गए। गोताखोरों ने एक महिला सहित तीन लोगों के शव पानी से बाहर निकाले।
जैसे ही हादसे के बारे में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को मिली तो उन्होंने गहरा शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री कार्यालय एवं जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि चंबल नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज कर नदी में बहे लोगों को तलाश जाए।
यह भी पढ़ें : Weather Report India Today : देशभर में अनेक स्थानों पर बारिश जारी, किसानों की परेशानी बढ़ी