होम / Chandigarh AQI : सुंदर श्रेणी में शामिल चंडीगढ़ अब देशभर में सबसे ज्यादा प्रदूषित, हवा की गुणवत्ता दूषित, सांस लेना भी दूभर

Chandigarh AQI : सुंदर श्रेणी में शामिल चंडीगढ़ अब देशभर में सबसे ज्यादा प्रदूषित, हवा की गुणवत्ता दूषित, सांस लेना भी दूभर

• LAST UPDATED : November 13, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chandigarh AQI : सबसे सुंदर शहरों की श्रेणी में शामिल चंडीगढ़ में हवा की क्वालिटी देशभर में सबसे ज्यादा खराब स्थिति में पहुंच चुकी है। वैसे अक्सर दिल्ली को इस मामले में ज्यादातर आगे माना जाता है लेकिन अभी चंडीगढ़ की हवा दूषित चल रही है। आज सबसे खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स में चंडीगढ़ टॉप लिस्ट में रहा। गत दिनों पॉल्यूशन के मामले में हरियाणा का अंबाला और बहादुगढ़ भी खराब एक्यूआई में सामने आ चुका है।

Chandigarh AQI : चंडीगढ़ में स्मॉग के कारण स्थित गंभीर

जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ में स्मॉग के कारण स्थित गंभीर बन गई हैं। यहां पर सुबह से काफी ज्यादा धुंध छाई हुई है। कुछ ही दूरी के बाद साफ दिखाई नहीं देता। वहीं ठंड ने भी अपने पांव पसार लिए हैं। बीते मंगलवार की बात करें तो यहां शहर का एक्यूआई 349 था और आज सुबह की आई रिपोर्ट के मुताबिक 354 दर्ज किया गया। यह एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में है जोकि चिंता का विषय है।

Haryana Cold 1st Day : मौसम ने आज ली करवट, सर्दी का पहला दिन, बारिश को लेकर ये बोला मौसम विभाग

मास्क पहनकर सुबह की सैर कर रहे लोग

वहीं आपको बता दें कि खराब वायू के कारण चंडीगढ़ में सुबह की सैर के दौरान अब लोग मास्क पहन रहे हैं।सेक्टर-16 अस्पताल से फिजिशियन रिटायर्ड डॉ. केके शर्मा का कहना है कि धुंध के साथ ही स्मॉग है और ऐसा लग रहा है कि पूरे चंडीगढ़ ने धुंध की चादर अपने ऊपर ओढ़ ली है। उन्होंने सभी लोगों को सलाह दी है कि जब भी सुबह या शाम को घर से निकलें तो मास्क जरूर पहनें। वहीं अनेक जगहों पर देखा जा रहा है कि पॉल्युशन से निपटने के लिए शहर की सड़कों और पेड़ों पर पानी की बौछारें भी की जा रही हैं।

Mukhyamantri Gramin Awas Yojana: नायब सरकार के तहत 100 गज के प्लॉट से मिलेगा घर, जानें पूरी जानकारी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT