होम / Charanjit Channi resigns as CM of Punjab चन्नी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

Charanjit Channi resigns as CM of Punjab चन्नी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 11, 2022

Charanjit Channi resigns as CM of Punjab

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Charanjit Channi resigns as CM of Punjab पंजाब में कांग्रेस की करारी हार के बाद राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने अपना इस्तीफा चंडीगढ़ पहुंचकर राज्यपाल को सौंप दिया है। इस्तीफा सौंपने के बाद चन्नी ने कहा कि राज्यपाल ने मुझे भगवंत मान के शपथ लेने तक कार्यकारी सीएम बने रहने को बोला है। वहीं उन्होंने कहा कि मैं लोगों के जनादेश को स्वीकार करता हूं, हम आगे भी पंजाब के लोगों की सेवा के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे, नई सरकार का पूरा साथ देंगे। जनता ने जो फैसला लिया है हमारे वो सर माथे पर है। वहीं नई सरकार से चन्नी ने आग्रह किया कि उनके द्वारा पिछले 111 दिनों में की गई जन कल्याणकारी परियोजनाएं और योजनाएं जारी रखी जाएं। Charanjit Channi resigns

चुनाव में कांग्रेस को मिली कड़ी हार (Charanjit Channi resigns as CM of Punjab) 

बता दें कि कल आए विधानसभा चुनाव के रिजल्ट में कांग्रेस को करारी हार मिली है। इतना हीं नहीं मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को अपन दोनों सीटों भदौड़ और चमकौर साहिब से भी हार का मुंह देखना पड़ा। भदौड़ विधानसभा हलके से मुख्यमंत्री चन्नी को जिस व्यक्ति ने हराया है वो आप प्रत्याशी लाभ सिंह मोबाइल रिपेयर की दुकान पर काम करते हैं।

Read More : Punjab Election Result 2022 Analysis पंजाब की जनता ‘आप’ को मौका देने का पहले ही बना चुकी थी मूड

Also Read: Manohar Lal Statement on Assembly Election Result चुनाव नतीजों से भाजपा और मजबूत होकर उभरी

Connect With Us : Twitter Facebook